
loksabha election 2019- Sri Ganganagar voting percent update
श्रीगंगानगर। राजस्थान में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव ( Loksabha election 2019 in Rajasthan ) के तहत 12 सीटों पर मतदान जारी है। प्रदेश की 25 में से 13 सीटों पर मतदान पहले चरण में 29 अप्रेल को हो चुका है। यहां एक खास बात आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 ( Loksabha Election 2014 ) में राज्य के श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र ( Sri Ganganagar Lok Sabha Constituency ) में सर्वाधिक मतदान हुआ था। यहां 72.85 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था। वहीं यहां मतदान फिलहाल जारी है और तीन बजे तक यहां 12 सीटों में से सबसे ज्यादा 56.77 फीसदी मतदान हुआ है। यहां बीजेपी से निहालचंद और कांग्रेस से भरतराम मेघवाल चुनावी मैदान में आमने सामने हैं।
बता दें कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 ( Loksabha Election 2019 ) का दूसरा चरण जारी है। देशभर में पांचवें चरण के मतदान के तहत 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं आपको अब बताते हैं श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा वार 3 बजे तक कितना मतदान हुआ—
सादुलशहर 57.21
गंगानगर 57.24
करणपुर 57.42
सूरतगढ़ 57.34
रायसिंहनगर 55.70
सांगरिया 52.77
हनुमानगढ़ 56.98
पीलीबंगा 58.63
पिछली बार हुआ था सबसे ज्यादा मतदान
वर्ष 1952 से लेकर अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, इसमें पिछली बार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी। पिछले चुनाव में मतदान 72.85 प्रतिशत रहा था। वहीं केन्द्र में 1989 से लेकर 1991 के बीच उठापटक की सरकारों का दौर चला तब इलाके के मतदाताओं का भी मूड बदला। ऐसे में मतदाताओं ने वोटिंग करने के लिए उत्साह नहीं दिखाया। इस कारण वर्ष 1991 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 42.25 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं केन्द्र में यूपीए के लगातार दस साल राज के बाद वर्ष 2014 के चुनाव में इलाके के मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतदान किया। इस चुनाव में पहली बार मतदान का प्रतिशत 72 पार हो गया। इस लोकसभा क्षेत्र के कुल 17 लाख 53 हजार 825 मतदाताओं में से 12 लाख 56 हजार 806 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
अब तक हुई लोकसभा चुनाव में पोलिंग
वर्ष----मतदान प्रतिशत
1952 -43.63
1957 -42.53
1962 -61.27
1967 -61.30
1971 -45.98
1977 -61.37
1980 -60.22
1984 -54.58
1989 - 53.09
1991 -42.25
1996 - 43.78
1998 - 60.64
1999 -52.80
2004 -53.90
2009 - 60.92
2014 -72.85
बता दें कि गंगानगर लोकसभा चुनाव में सोमवार को 19 लाख 28 हजार 900 मतदाता इस बार 9 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। इसमें 10 लाख 10 हजार 78 पुरुष और 9 लाख 18 हजार 912 महिला मतदाता शामिल हैं। पूरे लोकसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग ने 2024 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। भाजपा और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। अन्य प्रत्याशी भी अपनी दमदार उपस्थिति दिखाने के लिए जुटे रहे। इस संसदीय क्षेत्र में गंगानगर जिले की पांच विधानसभाओं श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, सादुलशहर, सूरतगढ़ और रायसिंहनगर और हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़, संगरिया और पीलीबंगा विधानसभा के मतदाता गंगानगर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर सकेंगे।
तब आया हमारी लोकसभा सीट का अस्तित्व
वर्ष 1952 में पहली बार हुए आम चुनाव में गंगानगर संसदीय क्षेत्र विशुद्ध रूप से नहीं थी। ऐसे में हमारी लोकसभा सीट का अस्तित्व 1962 में आया। 1952 के लोकसभा चुनाव के प्रथम चुनाव के समय गंगानगर दो सदस्यीय लोकसभा क्षेत्र था, इसका नाम गंगानगर-झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र था। इस लोकसभा क्षेत्र की एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। इस संसदीय क्षेत्र में गंगानगर और झुंझुनूं जिले के अलावा चूरू जिले की चूरू, राजगढ़ और तारानगर तहसीलें थी। वहीं वर्ष 1957 में दूसरी लोकसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में गंगानगर, बीकानेर और सुजानगढ़ तहसील के बड़े हिस्से छोडकऱ शेष चूरू जिला शामिल था। वर्ष 1962 के चुनाव में गंगानगर लोकसभा चुनाव अस्तित्व में आया। इसमें श्रीगंगानगर का संपूर्ण जिले के अलावा चूरू जिले के कुछ गांव शामिल थे।
Updated on:
06 May 2019 03:53 pm
Published on:
06 May 2019 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
