22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां आलू के भाव बिक रहा ‘अनार‘, हो रही ऐसी बेकद्री

ऐसे में 50 से 70 रुपए बिकने वाला अनार आज 20 रुपए किलो बिक रहा है...

less than 1 minute read
Google source verification
Lowest Pomegranate Price

श्रीगंगानगर/अनूपगढ़।

आजकल बाजार में अनार के भाव आलू के बराबर हो गए हैं। जी हां अचरज करने की जरूरत नहीं ये सच है। श्रीगंगानगर में इस बार अनार की बेकद्री हो रही है। आम तौर पर 50 से 70 रुपए मिलने वाला अनार 20 रुपए किलो बिक रहा है। गुरुवार को अनार थोक में 15 से 20 रुपए किलो और रिटेल में 25 से 30 रुपए किलो बिके। थोक विक्रेताओं की मानें तो सूरतगढ़ फार्म में इस बार अनार की बम्पर फसल हुई है। वहीं साइज़ भी छोटा होने के कारण इसकी मांग काफी कम हो गयी है।

कभी बिकता था ऊंचे दामों पर (Lowest pomegranate Price)
ऐसे में 50 से 70 रुपए बिकने वाला अनार आज 20 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं सस्ता होने के कारण बाजार में भी इसके काफी संख्या में ठेले लगे हुए हैं। हालांकि लोग इसे खरीदने में खास रूची भी नहीं दिखा रहे हैं।


बाड़मेर रहा सिरमौर
आपको बता दें कि अनार की खेती रेगिस्तान के धोरों को ऐसी रास आई है कि 2010 में महज 30 हैक्टेयर में प्रायोगिक तौर पर शुरू होने के दस साल बाद 2018 में इसके उत्पादन में राज्य में बाड़मेर सिरमौर हो गया। इस बार 5000 हैक्टेयर में अनार की फसल हुई है और लगभग बीस दिन बाद इसकी उपज मिलने लगेगी। इस वर्ष अनुमानित 135 करोड़ के अनार धोरा धरती पर होंगे। दिल्ली, असम, महाराष्ट्र और गुजरात की मंडियों में थार-अनार के खरीदार पहले से ही तैयार हैं। अनार उत्पादन में जोधपुर, भीलवाड़ा और जयपुर अब बाड़मेर से पीछे छूट गए हैं। अनार के लिए थार में मौसम और पानी दोनों ही अनुकूल होने से पैदावार बढ़ी है। इसको लेकर अभी संभावनाएं हैं। किसानों की भी इसमें दिलचस्पी है।