18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने हितों को ध्यान रखते हुए सही एवं सुरक्षित निवेश करें

-पुलिस लाइन में हुआ निवेशक जागरुकता कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
अपने हितों को ध्यान रखते हुए सही एवं सुरक्षित निवेश करें

अपने हितों को ध्यान रखते हुए सही एवं सुरक्षित निवेश करें

श्रीगंगानगर. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के तत्वावधान में संयुक्त रूप से निवेशक जागरुकता का कार्यक्रम शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित किया गया।


सेमीनार को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य निवेशकों के हित के लिए सेबी की ओर से उठाए गए कदमों को बताना एवं साथ ही साथ सही वित्तीय योजना बनाते हुए प्रतिभूतियों के बारे में लोगों को अवगत कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ सेबी के रीजनल डायरेक्टर बीजे दिलीप व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अधिकारी पवन भारद्वाज की ओर से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीशनएल एसपी सतनाम सिंह थे। कार्यक्रम में सेबी व एक्सचेंज के अधिकारियों ने जीवन के विभिन्न चरणों में बचत के विभिन्न तरीकों के साथ -साथ निवेश के तरीकों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेबी की ओर से निवेशकों के हितों को ध्यान रखते हुए नए दिशा निर्देश बनाए जा रहे हैं।

प्रतिभूति बाजार में किसी भी मध्यस्थ जैसे एजेंट, दलाल, कंपनी, मर्चेंट बैंकर आदि की ओर से निवेशकों से धोखाधड़ी किए जाने पर सेबी ने बहुत ठोस कदम उठाएं हैं। निवेशक स्कोर्स कि वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सेबी की ओर से हाल ही में सारथी एप भी जारी किया गया है। जिसे डाउनलोड करके निवेशक सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।

भारत एक विकासशील देश के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है। निर्यात, कृषि, एमएसएमई, स्टार्ट-अप जैसे कई क्षेत्रों में देश की अर्थ व्यवस्था की स्थिति मजबूत हो रही है। यही सही समय कि जब लोगों को प्रतिभूति बाजार के विषय में सही जानकारी मिले, ताकि लोग अपने हितों को ध्यान रखते हुए सही एवं सुरक्षित निवेश के तरीके समझ सकें और एक बेहतर वित्तीय प्रबंधन की ओर से अग्रसर हो।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अधिकारियों ने शेयर बाजार में स्टॉक एक्सचेंज की भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक्सचेंज किस प्रकार से कंपनियों की रैंकिंग के आधार पर अंशों को सूचीबद्ध किया जाता है।

निवेशकों को निवेश करने से पूर्व कंपनी की बैलेंस शीट, पिछले वर्षों के प्रदर्शन एवं सेबी के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए पंजीकृत एजेंट की ओर से निवेश कराना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सीएस कनिका गुप्ता की ओर से किया गया। कार्यक्रम में करीब डेढ़ सौ पुलिसकर्मी मौजूद थे।