23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान सभा के तहसील स्तरीय सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा

जिले की रावला मंडी में अखिल भारतीय किसान सभा का तहसील स्तरीय कुम्हार धर्मशाला में सोमवार संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के पृथ्वी घोड़ेला व बन्ता ज्याणी ने की।

2 min read
Google source verification
किसान सभा के तहसील स्तरीय सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा

किसान सभा के तहसील स्तरीय सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा

रावला मंडी (अनूपगढ़) जिले की रावला मंडी में अखिल भारतीय किसान सभा का तहसील स्तरीय कुम्हार धर्मशाला में सोमवार संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के पृथ्वी घोड़ेला व बन्ता ज्याणी ने की। आयोजित तहसील स्तर से सम्मेलन में मुख्य वक्ता के तौर पर जिलाध्यक्ष कालू थोरी, सत्य प्रकाश सियाग व शोभा सिंह ढिल्लो उपस्थित रहे। इस दौरान 33 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।
तहसील स्तरीय सम्मेलन में फिरोजपुर फीड का निर्माण, रावला के सरसों विक्रेता किसानों का भुगतान, नहरों में पूरा पानी देने की मांग, पूरी फसल का समर्थन मूल्य पर खरीद किसानों की ऑनलाइन जमीन की नीलामी बंद करने, अनूपगढ़ शाखा में गेहूं फसल के पकाव के लिए मार्च में अतिरिक्त पानी बारी देने, 2022-23 सरसों फसल में खराबे का मुआवजा और फसल बीमा क्लेम का भुगतान करने की मांग सहित पाम ऑयल पर आयात शुल्क तहसील स्तरीय सम्मेलन में चर्चा की गई। साथ ही जिला कलक्टर के नाम रावला तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
तहसील स्तरीय सम्मेलन में जिलाध्यक्ष कालू थोरी ने कहा कि गांव स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा हमेशा किसान मजदूर की हक के लिए खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि नहर में पर्याप्त रूप से पानी लेने को लेकर संघर्ष किया जाएगा। इस तहसील स्तरीय सम्मेलन में तहसील स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। शोभा सिंह ढिल्लों ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा एक अनुशासित वह संघर्षशील संगठन है जो मजदूर किसान व आमजन के हितों की रक्षा करता है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहां कि केंद्र की मोदी सरकार अब भी किसानों को एमएसपी देने के लिए आनाकानी कर रही है। आखिर में 33 सदस्यों की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें तहसील अध्यक्ष महावीर रोझ, तहसील महासचिव जयपाल स्वामी, उपाध्यक्ष ओम ज्याणी, भजनलाल मेघवाल, हरजिंदर सिंह, संयुक्त सचिव आसाराम मेघवाल, बंता ज्यानी, हरी सिंह रावला और चन्ना सिंह, डूंगर सिंह, ओम थालौड़, महावीर भादू व सुरेंद्र खीचड़ और किसान नेता राजू जाट आदि मौजूद थे।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग