
नकाबपोश युवकों ने किए हवाई फायर, पेट्रोल पम्प के सेल्समैन से लूट
अनूपगढ़. सीसीटीवी में कैद वारदात।अनूपगढ़. तहसील के गांव 79 जीबी में शुक्रवार को दो नकाबपोश युवकों ने बंदूक दिखाकर एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े ४ बजे नेशनल हाइवे ९११ पर स्थित जाखड़ पेट्रोल पंप पर हुई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए आस-पास के कस्बों के पुलिस थाना में सूचना देकर क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। उक्त प्रकरण में पेट्रोल पम्प के मालिक महावीर प्रसाद पुत्र बलवंत राम ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर आरोपियों को पकडऩे की मांग की है।
पुलिस के अनुसार अनूपगढ़-रायसिंहनगर मार्ग पर गांव ७९ जीबी पर स्थित जाखड़ पेट्रोल पम्प पर शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे मोटरसाइकिल पर चेहरे पर नकाब लगाकर दो युवक आए, जिनमें से एक युवक पेट्रोल भरवाने के लिए चला गया तथा दूसरा युवक पम्प पर ही बने शौचालय में लघुशंका करने के बहाने रूक गया। पेट्रोल भरवाने के बाद युवक ने पेट्रोल पम्प के सेल्समैन दर्शन सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी 81 जीबी के साथ हाथापाई की तथा उससे बिक्री की राशि छीनने का प्रयास किया। सेल्समैन के साथ हाथापाई होते देख दूसरा नकाब पोश युवक भी मौके पर आ गया और उसने पिस्तौल से हवाई फायर कर दिए। जिससे पेट्रोल पम्प का सेल्समैन घबरा गया। दोनों युवक सेल्समैन से पेट्रोल डीजल की बिक्री के १२ हजार एक सौ रुपए छीनकर फरार हो गए। वहीं पेट्रोल पम्प पर एक अन्य सेल्समैन प्यारा सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी 81 जीबी पेट्रोल पम्प के अन्य कमरे में मौजूद था। उसके पास भी पेट्रोल डीजल की बिक्री के दर्शन सिंह से कहीं अधिक रुपए थे, वह फायर की आवाज सुनकर डर गया और कमरे में रहा, जिससे उसके पास की राशि लूटने से बच गई। उक्त घटना के बाद सेल्समैन ने पेट्रोल पम्प के मालिक एवं पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाधिकारी फूल चंद शर्मा, एसआई इमरान खान,एएसआई लक्ष्मण सिंह, हेड कांस्टेबल रामावतार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। पेट्रोल पम्प के सेल्समैन में पुलिस को बताया कि दोनों युवक अनूपगढ़ की ओर से एक काले रंग के बिना नम्बरों के मोटरसाइकिल पर आए थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तेज रफ्तार से पुन: उसी रास्ते पर फरार हो गए। घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी में कैद हुई घटना के अनुमान से दोनों आरोपियों के हुलिए से कयास लगाए गए। वहीं पुलिस ने पम्प के अलावा फरार होने के संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि बदमाशों को पकडऩे के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई थी,जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
17 Mar 2023 06:28 pm

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
