17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में रखे रसोई गैस सिलेण्डर में भीषण विस्फोट, युवक जिंदा जला

- कार की छत उडकऱ बीस फुट जाकर गिरी

2 min read
Google source verification
कार में रखे रसोई गैस सिलेण्डर में भीषण विस्फोट, युवक जिंदा जला

कार में रखे रसोई गैस सिलेण्डर में भीषण विस्फोट, युवक जिंदा जला

श्रीगंगानगर. शहर में जस्सा सिंह मार्ग पर पावनधाम रोड के समीप न्यू चावला कॉलोनी में कच्ची जगह में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कार में रखे भरे हुए रसोई गैस सिलेण्डर में जबरदस्त विस्फोट के बाद आग लग गई। जिससे कार चला रहा युवक सीट पर जिंदा जल गया। तेज धमाके बाद लोगों ने कार जलती हुई देखी तो पुलिस व दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए और यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।


पुलिस ने बताया कि पावनधाम रोड स्थित कॉलोनी वासूदेव नगर गली नंबर तीन निवासी संकेत बंसल (25) पुत्र श्रवण बंसल करीब 11.30 व 12 बजे के बीच रसोई गैस सिलेण्डर भरवाकर कार में लाया था और गेहूं पिसवाने के लिए चक्की की तरफ जा रहा था।

पावनधान रोड पर न्यू चावला कॉलोनी के कच्चे रास्ते से निकलते समय कार में पीछे की सीट पर रखे रसोई गैस सिलेण्डर में अचानक विस्फोट हो गया और कार की छत करीब बीस फुट दूर जाकर गिरी और रसोई गैस सिलेण्डर फटकर बाहर आ गया।

इस घटना के दौरान संकेत अंदर ड्राइविंग सीट पर ही बैठा रह गया और जिंदा जल गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो कार धूं-धूं करके जल रही थी। लोगों ने दमकल व पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रशांत कौशिक, कोतवाल देवेन्द्र सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। वहीं लोगों ने संकेत बंसल परिजनों को खबर की। परिजन मौके पर पहुंच गए। जिनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर एफएसएल आदि पहुंची।


सिलेण्डर लीक होने का अंदेशा
- मौके पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को देखते हुए लगता है कि रसोई गैस सिलेण्डर लीकेज हो सकता है, जिससे कार में गैस जमा हो गई और किसी कारण से कार में आग लग गई, जिससे रसोई गैस सिलेण्डर में विस्फोट हो गया। इस दौरान कार ड्राइविंग कर रहे संकेत बंसल को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला पाया और वह जिंदा जल गया।


कार से पौधे भी जले
- जहां कार में रसोई गैस सिलेण्डर में आग लग थी, उसके पास एक परिसर से बाहर निकल रहे पेड़-पौधे भी झुलस गए। इसको देखते हुए लगता है कि कार में भीषण आग की लपटें उठी थी। धमाके के कारण कार की छत टूटकर पास ही परिसर में जा गिरी।


कार रोड पर होती तो हो सकता था बड़ा हादसा
- मौके पर एकत्रित हुए लोगों का कहना था कि कार में विस्फोट काफी जबरदस्त था। यदि यही हादसा चलते हुए रोड पर होता जाता तो आसपास के लोगों को काफी नुकसान हो सकता था। कार के आसपास से निकलने वाले अन्य वाहनों व लोगों को भी नुकसान हो सकता था। हादसा कच्चे उबड खाबड़ रास्ते में हुआ, जहां कोई नहीं था।