19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिड-डे मील योजना–18 विद्यालयों का होगा सामाजिक अंकेक्षण

मिड-डे मील की आयुक्त ने डीइओ प्रांरभिक को किया पाबंद

less than 1 minute read
Google source verification
मिड-डे मील योजना--18 विद्यालयों का होगा सामाजिक अंकेक्षण

मिड-डे मील योजना--18 विद्यालयों का होगा सामाजिक अंकेक्षण

मिड-डे मील योजना--18 विद्यालयों का होगा सामाजिक अंकेक्षण


मिड-डे मील की आयुक्त ने डीइओ प्रांरभिक को किया पाबंद

श्रीगंगानगर. मिड डे मील योजना में श्रीगंगानगर जिले के 18 सरकारी विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। इसमें शिक्षा विभाग के अनुसार अनूपगढ़,गंगानगर व घड़साना के चयनित विद्यालयों में तीन से छह और सात मार्च को ऑडिट की जाएगी। श्रीकरणपुर,पदमपुर व रायसिंहनगर में चार से सात व आठ मार्च और सादुलशहर,श्रीविजयनगर व सूरतगढ़ में पांच से आठ और नौ मार्च को सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसके लिए मिड-डे मील आयुक्त डॉ.रश्मि शर्मा ने एक आदेश जारी कर समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रांरभिक शिक्षा को पाबंद किया है। सामाजिक अंकेक्षण सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी राजस्थान जयपुर की ओर से किया जाएगा।

इन स्कूलों का किया चयन
श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ में 12 एबी व 15 एलएम,गंगानगर में 11 एलएनपी व 12 एलएनपी,घड़साना में तीन एसटीआर व एक एलएल केसी,श्रीकरणपुर में 61 एफ और 10 ओ,पदमपुर में एक पीएस और 11 ईईए ,रायसिंहनगर में श्यामगढ़ व 10 टीके,सादुलशहर में अलीपुरा व करड़वाला,श्रीविजयनगर में 10 एएस व 12 जीबी,सूरतगढ़ में दो ए पी व दो एसडी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की ऑडिट की जाएगी।

-------
रेकॉर्ड उपलब्ध करवाना होगा
मिड-डे मील योजना में सामाजिक अंकक्षण के लिए चयनित विद्यालयों की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक की कार्यवाही पंजिका,किचन कम स्टोर की उपलब्धता,खाद्यान्न,कुकिंग कन्वर्जन कॉस्ट व्यय पंजिका,बजट रजिस्टर,कॉम्बों पैक से संबंधित पंजिका एवं अन्य मिड डे मील योजना से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सामाजिक अंकेक्षण तिथि से पूर्व सामाजिक अंकेक्षण समिति को उपलब्ध कराने एवं सामाजिक अंकेक्षण तिथि को उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक,मिड डे मील प्रभारी,विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष एवं सचिव को सामाजिक अंकेक्षण के लिए तिथि एवं समय पर निर्धारित स्थान पर योजना संबंधी रेकॉर्ड पेश करना होगा।