श्रीगंगानगर। इंदिरा कॉलोनी में एक शख्स ने अपने घर को मिनी पेट्रोल पंप संचालित कर लिया, लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद जिला रसद विभाग की टीम ने दबिश दी। इस घर से 13 गैलेनों व सात प्लािस्टक बोतलों में भरा 432 लीटर पेट्रोल और 30 लीटर डीजल जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान डीएसओ राकेश सोनी, प्रवर्तन निरीक्षक धर्मपाल पूनियां, नरेश मीणा, विजय पाल, इकबाल सिंह आदि शामिल हुए।
प्रवर्तन निरीक्षक पूनियां ने बताया कि पिछले काफी समय से इंदिरा कॉलोनी की गली नम्बर सात में रामदेव मंदिर के पास विनोद कुमार वर्मा पुत्र भागीरथ वर्मा पंजाब से पेट्रोल डीजल का अवैध परिवहन कर अपने घर पर लाता हैं। यहां मनमाने दाम पर पेट्रोल और डीजल बेच रहा है। इस सूचना पर दबिश दी तो वहां पहले से बाइक और स्कूटी सवार लोग पेट्रोल लगाने के लिए कतारों में लगे हुए थे। जैसे ही इस टीम को देखा तो लोग वहां से भागने लगे।
Mini petrol pump was made at home, the line of customers started
https://www.youtube.com/watch?v=wCuzPIRCMUI
डीएसओ टीम ने इस मकान मालिक की देखरेख में गैलनों और प्लास्टिक की बोतलों का आंकलन किया। इस घर से 432 लीटर पेट्रोल और 30 लीटर डीजल जब्त किया। दुपहिया वाहनों में पेट्रोल डालने के लिए दो कीप के साथ साथ हिसाब किताब की एक कॉपी भी बरामद की। इस मकान मालिक के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 6 ए के तहत परिवाद प्रस्तुत किया जाएगा।
इस टीम ने जब पेट्रोल-डीजल बरामद कर कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी तो वहां फिर से दुपहिया वाहन पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे। रसद अधिकारी ने इन लोगों की फोटोग्राफी कराई तो ये लोग वहां से जाने लगे। इस एरिया में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। घनी आबादी से घिरे से इस मकान में पेट्रोल का जखीरा देखा तो अधिकारी भी हैरानगी जताने लगे। डीएसओ ने बताया कि यह मकान मालिक पंजाब से पेट्रोल-डीजल का अवैध परिवहन से रोजाना पन्द्रह से सत्रह हजार रुपए की कमाई कर रहा था।