30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन ज्ञान: एक क्लिक से मिलेगा इंग्लिश मीडियम और नीट तैयारी का कंटेंट

...पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को घर बैठे मिलेगी सुविधा...

2 min read
Google source verification
मिशन ज्ञान: एक क्लिक से मिलेगा इंग्लिश मीडियम और नीट तैयारी का कंटेंट

मिशन ज्ञान: एक क्लिक से मिलेगा इंग्लिश मीडियम और नीट तैयारी का कंटेंट

मिशन ज्ञान: एक क्लिक से मिलेगा इंग्लिश मीडियम और नीट तैयारी का कंटेंट

...पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को घर बैठे मिलेगी सुविधा...

---पत्रिका एक्सक्लूसिव--
-कृष्ण चौहान.
श्रीगंगानगर. राज्य के शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ उनके लिए उच्च शिक्षा में प्रवेश तथा कॅरियर की पूर्व तैयारी पर भी काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए विभाग ने अपने डिजिटल मंच पर नीट की तैयारी से संबंधित 11 वीं व 12 वीं कक्षाओं के कंटेंट अपलोड करने शुरू कर दिए हैं। इससे प्रदेश के राजकीय व निजी विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थी घर बैठे ही लाभान्वित हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि ‘ई-कक्षा’ के संचालन के लिए केयर्न ऑइल एंड गैस वेदांता लिमिटेड ने राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के साथ भागीदारी की थी। इसका तकनीकी भागीदार मिशन ज्ञान है। विगत सत्रों से अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूलों की बढ़ती संख्या के कारण इंग्लिश मीडियम कंटेंट की आवश्यकता और उपयोगिता दोनों में बढ़ोतरी हुई है।

----------------

-श्रेणीवार उपलब्ध हैं ये चार विकल्प

1. हिंदी माध्यम स्कूलों के कक्षा-1 से 12 तक विद्यार्थियों के लिए कंटेंट।
2. विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए सांकेतिक भाषा के वीडियो।

3. कक्षा-3 से 10 वीं तक बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम का कंटेंट।
4.एनइइटी तैयारी वाले विद्यार्थियों के लिए 11 वीं व 12 वीं के वीडियो।

- व्हाट्सएप पर डायरेक्ट शेयर

मिशन ज्ञान एप के अंतर्गत किसी भी श्रेणी में अपलोड किए गए वीडियो व्हाट्सएप पर सीधे ही शेयर किए जा सकते हैं। इसके लिए वीडियो प्ले करने के बाद स्क्रीन पर ही व्हाट्सएप का निशान दर्शाया गया है जिस पर एक क्लिक से वीडियो संबंधित को अथवा ग्रुप में भेजे जाने की सुविधा रहती है।

--------------

-पांच लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया एप

ऑनलाइन पढ़ाई के बढ़ते चलन को देखते हुए और मिशन ज्ञान एप अब तक पांच लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से इस एप पर लाइव ऑनलाइन कक्षाओं का भी संचालन प्रस्तावित है। इस एप को विद्यार्थी किसी भी जगह और समय के अनुसार आसानी से एक्सेस कर सकता है।
--------------

फैक्ट फाइल
जिले के स्कूलों और विद्यार्थियों का गणित

प्रारम्भिक शिक्षा के स्कूल- 1418
माध्यमिक शिक्षा के स्कूल- 503

कुल सरकारी स्कूल- 1921
लाभान्वित होने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी- 228292

राज्य में स्कूलों और विद्यार्थियों का गणित

प्रारम्भिक शिक्षा के स्कूल- 48758

माध्यमिक शिक्षा के स्कूल- 15582
कुल सरकारी स्कूल- 66305

लाभान्वित होने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी- 9896619

विभाग के आओ घर से सीखें कार्यक्रम के तहत मिशन ज्ञान एप पर कक्षा-1 से 12 तक के पाठ्यक्रम, विषय तथा माध्यम के अनुसार वीडियो अपलोड हैं। एप के अपडेटेड वर्जन में भी कंटेंट के सभी वीडियो ई-कक्षा चैनल पर प्ले होंगे।

-भूपेश शर्मा,समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर
--------------

कोविड के चलते बीते दो साल से बच्चों की ऑफलाइन पढ़ाई में बड़ा व्यवधान आया है। इसके लिए बच्चों के लर्निंग गैप को कम करने और ई-कंटेट की आवश्यकता पर रोड मेप तैयार कर संभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

-तेजा सिंह,संयुक्त निदेशक,माध्यमिक शिक्षा,बीकानेर।