23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल एप से मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी

MNREGA workers attendance through mobile app- प्रदेशभर में ऑनलाइन हाजिरी के लिए शुरू हुई कवायद.

2 min read
Google source verification
मोबाइल एप से मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी

मोबाइल एप से मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी

श्रीगंगानगर. पूरे प्रदेश में अब मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी के लिए अब मोबाइल एप से लगानी होगी। इसके लिए प्रदेश भर में मनरेगा कार्यो में श्रमिकों की हाजिरी स्थल पर यह व्यवस्था शुरू की है।

राजस्थान पत्रिका ने छह अगस्त के अंक में प्रकाशित समाचार 'फरलो की बजाय अब होगी करनी होगी दिहाड़ी, पोस मशीन की तर्ज पर लगेगी मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी Ó के माध्यम से खुलासा किया था कि मनरेगा श्रमिकों को अब फरलो या खानापूर्ति से मस्टरोल नहीं भरा जाएगा।

राÓय के ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग ने मनरेगा योजना में मोबाइल एप से हाजिरी लगाने का सिस्टम शुरू किया है। यह भी संयोग है कि हमारे श्रीगंगानगर जिले ने इस मोबाइल एप के माध्यम से हाजिरी लगाने के लिए सक्रियता दिखाई है।

जिला परिषद के अधिकारियों का कहना है कि सरकार की मंशा है कि मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी को पारदर्शिता बनाने के लिए यह अनूठा कदम है। इससे मनरेगा का करोड़ों रुपए का बजट लीकेज के रूप में बच सकता है। फर्जीवाड़े से नाम अंकित करने का ढर्रा भी सुधर सकता है। नरेगा मजदूरी की हिस्सेदारी में सरपंची मरेगा मजदूरों को दिहाड़ी लगाने के एवज में कई सरपंच भी अपना हिस्सा मांगने लगे है।

पिछले महीने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सूरतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत एक एलएम के सरपंच सतपाल मेघवाल और उसके भाई रामप्रताप को नरेगा श्रमिकों को मिलने वाली मजदूरी की राशि में से आधी रकम 15 हजार 120 रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया था।

एसीबी अधिकारियों की माने तो मनरेगा कार्य के नाम पर पहले पंचायतराज विभाग के कार्मिक रिश्वत मांगते थे लेकिन यह काम कई सरपंचों ने शुरू कर दिया है।
मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम (एमएमएस) एप के माध्यम से मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी लगाने की योजना शुरू की गई है।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रगतिरत कार्यो में लगाए गए मेट के मोबाइल को रजिस्ट्रेशन नरेगा सॉफ्ट के पीओ लॉगिंग से किया जाता है। इस रजिस्ट्रेशन के उपरांत मेट की ओर से प्रतिदिन सुबह 11 बजे से पहले सभी मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति और कार्यस्थल की फोटो एमएमएस एप के माध्यम से ही जाकर मनरेगा सॉफ्ट पर प्रतिदिन अपलोड की जाएगी।

एमएमएस के माध्यम से श्रमिक उपस्थिति पखवाड़े के मध्य से प्रारंभ नहीं की जाएं अर्थात पखवाड़ा प्रारंभ दिनांक से समाप्ति दिनांक तक प्रतिदिन एमएमएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जाएगी।