श्री गंगानगर

कुण्डल एवं डब्बर ग्राम सेवा समितियों पर मूंग खरीद केन्द्र शुरू

केवीवीएस एमडी खान ने बताया कि क्षेत्र के 17 एमडी, 12 जीडी, 2 एसएम, कुण्डल तथा डब्बर में एमएसपी पर मूंग खरीद केन्द्र स्थापित किए गए

less than 1 minute read
कुण्डल एवं डब्बर ग्राम सेवा समितियों पर मूंग खरीद केन्द्र शुरू

घड़साना. राज्य सरकार द्वारा इस सीजन में एमएसपी पर मूंग खरीदने के लिए केवीवीएस नईमंडी अधीन पांच गांवों में जीएसएस पर खरीद केन्द्र स्थापित किए हैं। इस सीजन में 2 आरएम कुण्डल जीएसएस में एमएसपी दर पर मूंग खरीद केन्द्र की स्वीकृति मिलने पर दूर दराज किसानों को राहत मिली है। कुण्डल जीएसएस में मूंग की आवक होने लग गई। केवीवीएस एमडी खान ने बताया कि क्षेत्र के 17 एमडी, 12 जीडी, 2 एसएम, कुण्डल तथा डब्बर में एमएसपी पर मूंग खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
जीएसएस कुण्डल अध्यक्ष विक्रम तंवर ने बताया कि मूंग बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा चुके किसानों को दस दिन में मूंग बेचने का समय निृर्धारित होने पर रविवार को अन्तिम दिन दो किसान पालाराम एवं शंकरलाल द्वारा जीएसएस केन्द्र पर मूंग लाए। गांव के खरीद केन्द्र पर प्रथम दिन मूंग बेचने लाए किसानों का माला पहना कर तथा शॉल ओढाकर समिति पदाधिकारी तंवर, उपाध्यक्ष गुरसेवक कटिवाल, व्यवस्थापक अमित कुमार तंवर, ग्रामीण सोहनलाल, संदीप गोदारा आदि ने माला पहना कर किसानों का स्वागत किया। इस खरीद केन्द्र पर पहले दिन 27 ङ्क्षक्वटल मूंग खरीदा गया।
वहीं डब्बर जीएसएस में भी स्थापित समर्थन मूल्यों पर मूंग खरीद का सेंटर शुरु हो गया है। रविवार को इस सेंटर पर भी किसान मूूंग बेचने आए। अध्यक्ष नरेन्द्र ङ्क्षसह मान ने बताया कि प्रथम दिन शमशेर ङ्क्षसह, ओमप्रकाश मूंड, हंसराज मूंग बेचने के लिए जीएसएस पर आने पर माला पहना कर किसानों का स्वागत किया। इस सीजन में 2 आरएम कुण्डल जीएसएस में एमएसपी दर पर मूंग खरीद केन्द्र की स्वीकृति मिलने पर दूर दराज किसानों को राहत मिली है।

Published on:
06 Nov 2022 07:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर