18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

अधिकाधिक सेवा कार्य करने को लेकर किया प्रेरित

भाविप के प्रांतीय पदाधिकारियों ने सेवा कार्यों को लेकर ली बैठक

Google source verification

सादुलशहर. भारत विकास परिषद् की सादुलशहर शाखा की बैठक रविवार को वार्ड नं. 12 में परिषद् अध्यक्ष राजकुमार बाघला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में परिषद् के आगामी सेवा प्रकल्पों पर चर्चा की गई। बैठक में परिषद् के प्रान्तीय सचिव विश्वबंधु गुप्ता व प्रांतीय संगठन मंत्री ओम सिंह बिजारनिया ने शाखा अध्यक्ष राजकुमार बाघला से परिषद् की ओर से जारी सेवा प्रकल्पों व आगामी सेवा प्रकल्पों की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ उन्होंने अधिकाधिक सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शाखा अध्यक्ष ने बताया कि परिषद् की ओर से आगामी दिनों में भारत को जानो प्रतियोगिता, गुरुवंदन छात्र अभिनंदन व पौधरोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संरक्षक रविन्द्र मोदी ने बताया कि परिषद् की ओर से वर्तमान में जल मन्दिर, डी-फ्रीज सहित विभिन्न स्थायी सेवा कार्य करवाए जा रहे हैं। बैठक में परिषद् संरक्षक डॉ. जगदीश वर्मा, उपाध्यक्ष कृष्ण जालप, सचिव सुनील शर्मा, सह-सचिव सुखपाल सिंह रामगढिया, कोषाध्यक्ष अश्वनी खिरबाट आदि ने अपने विचार रखे।