20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष सहारण हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों से कराई मौका तस्दीक

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/  

less than 1 minute read
Google source verification
1

आयुष सहारण हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों से कराई मौका तस्दीक

रिमांड पर चल रहे हत्या में गिरफ्तार तीनों आरोपी
श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी मोहरसिंह चौक पर करीब छह महीने पहले युवक आयुष सहारण की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी जगला समेत तीन रिमांड पर चल रहे हैं। इनमें से पुलिस ने बुधवार को जगला व अभिषेक को मोहरसिंह चौक ले जाकर मौका तस्दीक कराई।
सीओ सिटी इस्माइल खान ने बताया कि पुणे के कारागृह से प्रोडेक्शन वांरट के आधार पर आरोपी पुरानी आबादी वार्ड 14 निवासी जगदीश उर्फ जंगला पुत्र बीरबल राम जाट, विनोबा बस्ती के अभिषेक गौड़ पुत्र गोपाल गौड़, पुरानी आबादी मोहरसिंह चौक निवासी रजत भांभू पुत्र सुभाष भांभू को गिरफ्तार कर यहां लाई थी। इस हत्याकांड में पुलिस पहले ही पुरानी आबादी वार्ड 14 निवासी सुनील राईका उर्फ सोनू पुत्र गुलाब राईका, सिविल लाइन्स के सचिन उर्फ सुशील पुत्र कमलेश पासी, पुरानी आबादी धींगड़ा पार्क एरिया के करणजोत सिंह उर्फ हैरी पुत्र मनफूल सैनी और विनोबा बस्ती के अनमोल नागपाल पुत्र श्ंाकरलाल को गिरफ्तर कर अदालत में चालान पेश कर चुकी है। अब तक सात आरोपी काबू में आ चुके है। रविवार को तीनों आरोपियों को को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के रिमांड पर लिया था। बुधवार को आरोपी जगदीश उर्फ जंगला व अभिषेक को मौका तस्दीक के लिए मोहरसिंह चौक ले जाया गया।