
सांकेतिक तस्वीर
केसरीसिंहपुर(श्रीगंगानगर)। थाना अंतर्गत गांव 7 डब्ल्यू में महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक की कुछ व्यक्तियों ने पीट - पीट कर हत्या कर दी। जबकि उसके साथ रहने वाली महिला ने वहां से भागकर जान बचाई। घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश की कार्रवाई कर रही है।
थानाधिकारी गोपाल सिंह ने बताया है कि मृतक गुरमेल सिंह पुत्र बलाकरण सिंह गांव 13 एच का रहने वाला था। वह गांव 7 डब्ल्यू में प्रवीण कौर पत्नी गुरजीत सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में 6- 7 माह से रह रहा था। महिला का पति गुरजीत सिंह उर्फ दुल्ला पुत्र बालकोर सिंह सोमवार सुबह करीब 4 बजे मंगा सिंह पुत्र काला सिंह, कश्मीर सिंह का पुत्र, बहादर राम का पुत्र व 3-4 अन्य के साथ प्रवीण कौर के घर में कमरे का दरवाजा तोड़ कर घुस गए।
आरोपियों ने कमरे में प्रवीण कौर के साथ सो रहे गुरमेल सिंह को घसीटकर बाहर निकाल लिया। लोहे की पाइप, लाठी, लात मुक्कों से उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोपी उसको अधमरा करने के बाद प्रवीण कौर को मारने के लिए भागे लेकिन प्रवीण वहां से भाग गई और उनके हाथ नहीं आई। इस बीच उसने गुरमेल के पिता को फोन कर घटना की खबर कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल गुरमेल सिंह को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां से उसको राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया। गंगानगर में इलाज के दौरान दोपहर को गुरमेल सिंह ने दम तोड़ दिया।
जिसकी सूचना पुलिस ने मृतक के पिता बल करण सिंह को दी। शाम को मृतक के पिता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। शव को श्रीगंगानगर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश की कार्रवाई कर रही है।
Published on:
22 Nov 2022 05:37 pm

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
