
गीतों के माध्यम से किया राजेश खन्ना को याद
श्रीगंगानगर. शहर के संगीत प्रेमियों ने रविवार को जन्मदिन के उपलक्ष्य में फिल्म कलाकार राजेश खन्ना को गीतों के माध्यम से याद किया। उनकी स्मृति में शहर के लॉयन्स हॉल में ‘दीवाना ले के आया है दिल का तराना’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलाकरों ने ‘ओ मेरे दिल के चैन’ सहित कई सदाबाहार गीतों को सुर दिए। आयोजन में शहर के छह ख्यातनाम कलाकारों राजरमन वशिष्ठ, रश्मि अरोड़ा, सतीश साहनी, विशु चंदालिया, गिरीश अरोड़ा और गुरमुखङ्क्षसह ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आयोजन लॉयन्स क्लब और दीवाने म्युजिकल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
दीवाने म्युजिकल क्लब के संस्थापक केपी योगी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.रूप सिडाना और डॉ.राजेंद्र जैन थे। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गुंजन सोनी और सेतिया कॉलोनी पुलिस चौकी के बलवंतसिंह थे। अध्यक्षता श्रीगंगानगर ग्लास ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत नागौरी ने की। कार्यक्रम के दौरान लोग झूमते रहे। प्रत्येक प्रस्तुति के साथ हॉल तालियों से गूंजता रहा। हॉल दर्शकों से पूरी तरह से भरा था। देर तक चले संगीतमय कार्यक्रम का लोगों ने जमकर आनंद लिया।
Published on:
29 Dec 2019 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
