18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

रावला में एमएसपी पर सरसों खरीद प्रकरण : जिला कलक्टर ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित

जांच कमेटी में जिला परिषद सीइओ, प्रशिक्षु आइएएस व उप-रजिस्टार बीकानेर को लगाया  

Google source verification

रावला में एमएसपी पर सरसों खरीद प्रकरण : जिला कलक्टर ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित
जांच कमेटी में जिला परिषद सीइओ, प्रशिक्षु आइएएस व उप-रजिस्टार बीकानेर को लगाया

श्रीगंगानगर.न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद फर्जीवाड़े प्रकरण में रावला में एमएसपी पर सरसों खरीद प्रकरण में जिला कलक्टर ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित की है। इससे पहले तहसीलदार इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं। इसमें व्यापारी, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अधिकारी व ई-मित्रा संचालकों की भूमिका सामने आ रही है। विदित रहे कि इस मामले की शिकायत भारतीय किसान संघ ने की ती। इस पर जिला कलक्टर ने रावला तहसीलदार के नेतृत्व में एक तीन सदस्य जांच कमेटी गठित की थी। गुरुवार को जिला कलक्टर ने अनूपगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति रावला इकाई की चल रही जांच में तीन अधिकारियों को और साथ में लगाया है। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी के अनुसार जांच कमेटी में जिला परिषद सीइओ मुहम्मद जुनैद, आईएएस प्रशिक्षु श्रीगंगानगर प्रतीक जुईकर को जिला प्रशासन की ओर से जांच दल में संयुक्त रूप से जांच अधिकारी नियुक्त किया है। सहकारी विभाग की ओर से जांच के लिए नियुक्त उप-रजिस्ट्रार सहकारी समितियां बीकानेर मोहम्मद फारूख जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त इन अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर रिकॉर्ड इत्यादि प्रस्तुत करेंगे। संयुक्त जांच दल अपना जांच प्रतिवेदन 15 दिन में पेश करने के लिए निर्देशित किया गया है।
—–

एक टीम पहले से ही कर रही जांच

इस प्रकरण की रावला के तहसीलदार पृथ्वीसिंह मौर्य, कृषि उपज मंडी समिति सचिव देवी लाल कालवा व कृषि पर्यवेक्षक अरविंद ज्याणी की टीम पहले से ही जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान संघ के एक पदाधिकारी ने जिला कलक्टर को प्रार्थना पत्र देकर जांच के लिए कमेठी गठित की थी। इसमें फसल खरीद संबंधी दस्तावेजों की जांच प्रक्रियाधीन बताई गई है।

——

तहसीलदार की रिपोर्ट पर भुगतान रोका

रावला के राजस्व तहसीलदार मौर्य ने क्षेत्रीय प्रबंधक राजफैड श्रीगंगानगर को एक पत्र लिखकर क्रय-विक्रय सहकारी समिति रावला में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गई फसलों के बिलों के भुगतान पर रोक लगाने को आग्रह किया था। इस पर राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी ने रावला इकाई के भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
——–

सरसों के भाव व एमएसपी में अंतर

नई धानमंडी श्रीगंगानगर में गुरुवार को सरसों 4750 से 5149 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही थी जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपए प्रति क्विंटल है। निजी और सरकारी भाव में अंतर होने से किसान सरसों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचान कर रहे हैं।

रावला में कितनी हुई खरीद

राजफैड के अनुसार क्रय-विक्रय सहकारी समिति रावला में 12 जुलाई को 1075 थैले तथा खरीद सीजन से अभी तक कुल 15,5140 थैले सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गई है।

———-

क्रय-विक्रय सहकारी समिति रावला में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में गड़बड़ी की जिला कलक्टर को किसानों ने शिकायत की थी। इसकी रावला तहसीलदार के नेतृत्व में जांच चल रही है। साथ ही तहसीलदार की रिपोर्ट पर रावला में किसानों का भुगतान एक बार रोक दिया है। जांच में यदि क्रय-विक्रय सहकारी समिति का कोई कार्मिक दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

-शिवकुमार पेड़ीवाल, क्षेत्रीय अधिकारी, राजफैड, श्रीगंगानगर।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़