
दुबारा होगी नगरपालिका भवन की नीलामी
श्रीकरणपुर.
नीलामी प्रक्रिया पर कथित रूप से विवाद की स्थिति सामने पर नगरपालिका भवन की नीलामी दुबारा होगी। हालांकि बुधवार शाम को नगरपालिका प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ऐसा प्रशासनिक कारणों से किया जा रहा है। गौरतलब है कि करीब 85 साल पुराना नगरपालिका भवन वर्तमान में जर्जर हो चुका है। इसके नवनिर्माण को लेकर दो दिन पहले मंगलवार को ही नगरपालिका भवन को गिराकर मलबा उठाने के लिए अधिकतम 3 लाख 66 हजार 5 सौ रुपए में बोली हुई थी। जिसे स्वीकार कर लिया गया था। नीलामी प्रक्रिया पर उठाया सवाल उधर, कई ठेकेदारों ने बुधवार दिन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नीलामी प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका जताई।
ठेकेदार व पूर्व पार्षद प्रवीण दायमा ने बताया कि नगरपालिका भवन गिराने व मलबा उठाने की नीलामी निविदा 19 अक्टूबर को अखबारों में प्रकाशित की गई। जिसमेें नियम व शर्ते नहीं दी गई थी। नीलामी तिथि 24 अक्टूबर को ठेकेदारों के मांगने पर भी ये शर्तें नहीं बताई गई। वहीं नीलामी प्रक्रिया शुरू होने से महज दस मिनट पर यह शर्तें अधिकारी के हस्ताक्षर के बिना ही पालिका के सूचना पट्ट पर चस्पा की गई। आरोप है कि नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद एक अन्य ठेकेदार से सांठगांठ कर नगरपालिका कार्यालय भवन के पास बने क्लब भवन मय उपाध्यक्ष कक्ष को भी साथ में शामिल कर लिया।
और इस संबंध में बदली शर्त की सूचना को रात आठ बजे के बाद वहां चस्पा कर दिया गया। ठेकेदार अजय शर्मा, मनफूल राम, नरेश आहूजा, कपिल चुघ आदि के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के साथ उपरोक्त तथ्यों से संबंधित कागजात पेश कर मामले की जांच करने व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
झूठी शिकायत कर रहे हैं ठेकेदार
च्बिना हस्ताक्षर के झूठे दस्तावेज लेकर ठेकेदार प्रशासन को शिकायत कर रहे हैं। नीलामी प्रक्रिया तय तिथि पर व नियमबद्ध तरीके से पूर्ण की गई। नियम व शर्ते भी हस्ताक्षर युक्त दस्तावेज पर अंकित की गई थी। क्लब भवन की बात पहले ही शर्तों में शामिल थी। लेकिन नीलामी प्रक्रिया में जिला कलक्टर का प्रतिनिधि नहीं पहुंचने से पूर्व में की गई नीलामी निरस्त कर दी गई है। अब यह नीलामी 2 नवंबर को होगी।ज् लालचंद सांखला, ईओ श्रीकरणपुर।
Updated on:
26 Oct 2017 09:08 am
Published on:
26 Oct 2017 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
