
श्रीकरणपुर. श्रीअरोड़वंश गुरुद्वारा में चोपहरा साहब जप तप समागम में शबद पाठ करते संगत। -पत्रिका
श्रीकरणपुर @ पत्रिका. श्रीअरोड़वंश सनातन धर्म मंदिर समिति व सुखमणी सेवा सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को चोपहरा साहब जप तप समागम का आयोजन किया गया। इसके तहत जपजी साहब, चौपाई साहिब, आनंद साहिब व सुखमणि साहिब का पाठ करने के साथ शबद-कीर्तन किया गया। वहीं, भंडारा भी लगाया गया।
जानकारी अनुसार अरोड़वंश गुरुद्वारा में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में जपजी साहब के पांच पाठ किए गए। इसके बाद चौपाई साहब के दो पाठ के अलावा सुखमणि साहिब व आनंद साहिब का पाठ किया गया। इसके बाद सुखमणी सेवा सोसायटी के सदस्यों अमित सेठी, मनीष खन्ना, रिम्मी, राहुल भठेजा, विक्टर बवेजा, प्रिंस नागपाल, अवि चुघ, सतीश चुघ व अंकित बिलंदी आदि ने शबद-कीर्तन किया। उन्होंने एक तिल नहीं विसरै नाम आधारा जप-जप नानक जीव तै, नाम खुमारी नानका चढ़ी रहे दिन-रात, मोरे ह्रदय बसो गोपाल, रस-रस गुण गाऊं ठाकुर के, रहम तेरी सुख पाया सदा नानक की अरदास व मेरे माधो की सत्संगत मिले सो तारेया आदि गुरबाणी शबद सुनाकर संगत को निहाल किया। महिला श्रद्धालुओं शिल्पा बिलंदी, किरण आहुजा, सुनीता चुघ, गगन आहुजा, सुमन सलूजा, सरोज सलूजा, मधु गुम्बर, निम्मी सुखीजा, गैरी बिलंदी, रितु गुम्बर, रीटा अंगी, रचना भठेजा व मीनू सुखीजा आदि ने भी शबद पाठ किया।
आयोजन के दौरान इलाके की खुशहाली व सुख-समृद्धि के लिए अरदास की गई। इसके बाद संगत को भंडारा वितरित किया गया। अरोड़वंश समाज के संरक्षक रामकृष्ण सलूजा, अध्यक्ष डॉ.हजारीलाल मुटनेजा, पूर्व अध्यक्ष जगदीशराय आहुजा, पूर्व सचिव सतेंद्र सलूजा, सोनू बिलंदी, गोरू सुखीजा, चरणदास सलूजा, अशोक आहुजा, जयगोपाल वधवा, सतीश परूथी व बाबूलाल रस्सेवट आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।
Published on:
27 Oct 2024 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
