20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

नरमा से भरी ट्रॉली पलटी, मार्ग बाधित

गोविन्दसर से श्रीबिजयनगर सडक़ पर चक चार बीकेएम के पास मंगलवार रात करीब सात बजे नरमा से भरी टै्रक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सडक़ के बीचोबीच पलट गई। इससे सडक़ पर जाम लग गया। हादसे के दौरान चालक ने किसी तरह टै्रक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई।

Google source verification

रामसिंहपुर (श्रीगंगानगर). गोविन्दसर से श्रीबिजयनगर सडक़ पर चक चार बीकेएम के पास मंगलवार रात करीब सात बजे नरमा से भरी टै्रक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सडक़ के बीचोबीच पलट गई। इससे सडक़ पर जाम लग गया। हादसे के दौरान चालक ने किसी तरह टै्रक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई।
घटनाक्रम के अनुसार सूरतगढ़-छतरगढ़ सडक़ से गोविन्दसर से श्रीबिजयनगर को जाने वाली लिंक सडक़ पर चक चार बीकेएम के पास ढलान में मंगलवार रात नरमो से भरी टै्रक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सडक़ के बीच में पलट गई। सडक़ के दोनों और कई फीट गहरी ढलान और झाड़ झंखाड़ होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया। दोनों तरफ जाम लगने से वाहनों की कतारें लग गई। ट्रैक्टर ट्रॉली सडक़ पर पलटने की सूचना मिलने पर चक व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा लोडर मंगवा कर वाहन सीधा करने के प्रयास शुरू किए। देर रात्रि तक ट्रॉली को सडक़ हटाने के प्रयास किए जा रहे थे।
———————-
समय पर नहीं पहुंचती सहायता
क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रहती है परन्तु रामसिंहपुर और श्रीबिजयनगर मंडी से सहायता समय पर नहीं पहुंचती। इसके लिए कई बार जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया गया है परन्तु एक बार घटना होने के बाद कुछ दिन बाद ढाक के तीन पात वाली स्थिति हो जाती है।
——————
पुलिस का करना पड़ता है घंटों इतजार
दुर्घटना हो जाने के बाद पहले तो पुलिस को सूचित करने में ही काफी समय लग जाता है। यदि सूचना दे भी दी जाए तो पुलिस की गाड़ी पहुंचने में घटों लग जाते हैं। क्रेन आदि पहुंचने की तो कल्पना ही बेमानी है।