
Neel sethi
श्रीगंगानगर. यूएसए में बनी फिल्म जंगल बुक में मोगली की भूमिका निभा रहे पड़ोसी राज्य हरियाणा के डबवाली के नील सेठी की मोगली बनने की कहानी भी बड़ी रोचक है। यूएसए के एक स्कूल में पढ़ रहे नील को शुरू से ही अभिनय का शौक था। वह लगातार स्टेज शो से भी जुड़ा हुआ है। स्कूल में एक स्टेज शो के दौरान नील अभिनय कर रहा था, उसी दौरान स्कूल में जंगल बुक के निर्देशक जॉन फेवरू का आना हुआ। फेवरू उन दिनों मोगली की भूमिका के लिए किसी एशियाई बच्चे की तलाश में थे। जब उन्होंने नील को देखा तो बस उन्हें लगा कि उन्हें उनकी पसंद का बच्चा मिल गया। उन्होंने उसे अभिनय के लिए चुना और इस तरह बन गया डबवाली का नील सेठी, जंगल बुक का मोगली।
यह भी जानिए
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
