28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

..और नील ऐसे बन गया मोगली

यूएसए में बनी फिल्म जंगल बुक में मोगली की भूमिका निभा रहे पड़ोसी राज्य हरियाणा के डबवाली के नील सेठी की मोगली बनने की कहानी भी बड़ी रोचक है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jai Narayan Purohit

Apr 20, 2016

Neel sethi

Neel sethi

श्रीगंगानगर. यूएसए में बनी फिल्म जंगल बुक में मोगली की भूमिका निभा रहे पड़ोसी राज्य हरियाणा के डबवाली के नील सेठी की मोगली बनने की कहानी भी बड़ी रोचक है। यूएसए के एक स्कूल में पढ़ रहे नील को शुरू से ही अभिनय का शौक था। वह लगातार स्टेज शो से भी जुड़ा हुआ है। स्कूल में एक स्टेज शो के दौरान नील अभिनय कर रहा था, उसी दौरान स्कूल में जंगल बुक के निर्देशक जॉन फेवरू का आना हुआ। फेवरू उन दिनों मोगली की भूमिका के लिए किसी एशियाई बच्चे की तलाश में थे। जब उन्होंने नील को देखा तो बस उन्हें लगा कि उन्हें उनकी पसंद का बच्चा मिल गया। उन्होंने उसे अभिनय के लिए चुना और इस तरह बन गया डबवाली का नील सेठी, जंगल बुक का मोगली।

यह भी जानिए

डबवाली का नील है जंगल बुक का मोगली http://bit.ly/1SXyDyS