
नीट नहीं क्लीन,क्या कहा अभ्यर्थियाें ने: दो साल तक नीट की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की,अब पेपर में कर दी गफलत
नीट नहीं क्लीन,क्या कहा अभ्यर्थियाें ने: दो साल तक नीट की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की,अब पेपर में कर दी गफलत
-कृष्ण चौहान-
जिला कलक्टर ने जांच रिपोर्ट नीट के डायरेक्टर जनरल दिल्ली को भेजी,कहा इस केंद्र पर परीक्षा दूबारा करवाई जाए
श्रीगंगानगर
नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेस टेस्ट नीट यूजी 2022 की परीक्षा रविवार को श्रीगंगानगर सहित राज्य के 25 शहरों में हुई। नीट की परीक्षा के लिए पहली बार श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर दो परीक्षा केंद्र बनाए गए।इसमें आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर में 936 अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई और इसमें गफलत हो गई।
इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षक ने गफलत करते हुए हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों को अंग्रेजी का पेपर और अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों को हिंदी का पेपर वितरण कर दिया। इस कारण परीक्षा में गड़बड़ी हो गई। जब परीक्षक को पता चला तक तक अभ्यर्थियों ने पेपर व ओएमआरसीट पर रोल नंबर अंकित कर पेपर करना शुरू कर दिया था। इसके बाद इस गलती को छुपाने के लिए परीक्षा ऑब्जर्वर व कोर्डिनेटर ने कोशिश की। बच्चों को परीक्षा केंद्र पर बैठाए रखा और कुछ बच्चों को दूबारा पेपर करवाया गया,कुछ बच्चों को रोल नंबर लिखी हुई ओएमआर सीट दी गई तो कुछ बच्चों को फोटो स्टेट करवाकर ओएमआर सीट दी गई। लेकिन इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। अभ्यर्थियों ने कहा कि दो साल तक कड़ी मेहनत की और अब परीक्षा में गड़बड़ी कर अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिर दिया। इस बीच कुछ महिला अभ्यर्थी तो रोने लगी और घबरा गई,अब क्या होगा। पेपर दूबारा होगा या नहीं,क्या होगा? इसको लेकर परेशान हो गई। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर ने जांच रिपोर्ट नीट के डायरेक्टर जनरल दिल्ली को भेजी औ कहा इस केंद्र पर नीट की परीक्षा दूबारा करवाई जाए।
-------------------
यह नीट अभ्यर्थियों के साथ धोखा है। परीक्षा सैंटर पर जांच के बाद एक बजे प्रवेश दिया गया। दो बजे परीक्षा शुरू हुई तो मुझे हिंदी मीडियम की जगह अंग्रेजी मीडियम का पेपर दिया गया। पेपर शुरू होने पर सवा दो बजे पेपर वापस ले लिया गया। तब तक पेपर रोल नंबर और ओएमआर सीट तक भर दी गई। इसके बावजूद पेपर वापस ले लिया गया और हमको कहा कि जो आपका टाइम खराब हुआ है वो आपको दिया जाएगा। परीक्षा सैंटर पर 5.20 बजे तक बिठाकर रखा और फिर 5.45 बजे तक जाने नहीं दिया। फिर कहा कि आपका पेपर दूबारा होगा।
करण सहारण,नीट अभ्यर्थी,श्रीगंगानगर।
परीक्षा सैंटर पर 11.45 बजे मुझे प्रवेश दिया गया और मेरा अंग्रेजी मीडियम था जबकि मझे हिंदी और अंग्रेजी मीडियम का पेपर दिया गया। डेढ़ घंटे तक मैंने पर किया और फिर मुझे कहा कि आपको गलत पेपर दे दिया गया और मुझसे पेपर व ओएमआर सीट ले ली गई। इसके आधा घंटे बाद पेपर दिया गया और ओएमआर सीट फोटो कॉपी दी गई। इसके बाद कहा कि आपका पेपर दूबारा होगा।
धर्ये माहर,नीट अभ्यर्थी,श्रीगंगानगर।
-------------
नीट की परीक्षा थी और इसमें मेरा पेपर अंग्रेजी मीडियम में होना था। इसमें मुझे अंग्रेजी और हिंदी मीडियम का पेपर दिया गया। पांच बजे तक पेपर किया गया। इसके बाद मुझे कहा गया कि आपको गलती से पेपर हिंदी मीडियम का दे दिया,जबकि आपको दूसरा पेर देना था। फिर पांच बजे पर दूबार दिया गया और छह बजे तक पूरा दूबारा किया और फिर कहा कि आपका पेपर दूबारा होगा। साढ़े छह बजे सैंअर से मुझे बाहर निकाल दिया गया। परीक्षा के लिए दो वर्ष से मेहनत कर रही थी और कितना पैसा भी खर्च कर दिया। अब सैंटर स्टाफ की लापरवाही से एक वर्ष खराब हो गया।
अंजली,हाउसिंग बोर्ड,श्रीगंगानगर।
नीट की परीक्षा थी और सुबह 11 बजे मैंने आर्मी पब्लिक स्कूल के सैंटर पर इंट्री ली। दो बजे परीक्षा शुरू हुई। मेरा अंग्रेजी मीडियम का पेपर होना था। मुझे हिंदी और अंग्रेजी मीडियम वाला पेपर मिला। ओएमआर सीट पर रोल नंबर भर कर पेपर भी कर दिया। आधा घंटा बाद मेरा पेपर व ओएमआर सीट बदल दी गई। मुझे कहा कि पेपर गलत दे दिया और अब दूबारा पेपर होगा। इसके बाद पेपर नहीं हुआ और कहा कि अब पेपर के लिए नई तारीख दी जाएगी।
रेजुल गुप्ता,नीट अभ्यर्थी,श्रीगंगानगर।
Published on:
18 Jul 2022 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
