11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइक्लोनिक सर्कुलेशन नहीं बने, वर्षा का इंतजार

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

-इलाके में तेज गर्मी से लोग हो रहे परेशान
श्रीगंगानगर.

इलाके में इन दिनों तेज गर्मी से लोग परेशान हैं। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ जैसी मौसम संबंधी गतिविधियों के अभाव में पर्याप्त नमी नहीं मिल रही और बादल हमारे इलाके का रुख नहीं कर रहे। गर्मी और उमस के असर से सोमवार को हाल बेहाल रहा। लोग पसीने तर बतर रहे वहीं सड़कों पर आवाजाही भी अपेक्षाकृत कम रही। दोपहर में स्कूलों से लौटे विद्यार्थी गर्मी से बचाव के तमाम इंतजाम करते दिखे वहीं गर्मी से निजात के लिए लोगों ने सड़क किनारे लगे शीतल पेय के ठेलों का रुख किया।

इससे पूर्व सुबह दिन की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ हुई लेकिन धूप निकलने के साथ ही गर्मी का असर बढऩे लगा। दोपहर बारह बजे के आसपास शहर के प्रमुख बाजारों और अंदरूनी गलियों में आवाजाही बेहद कम हो गई। शाम ढलने के बाद लोग सड़कों पर लौटे। मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर इलाके के आसपास मानसून टर्फ तो बना हुआ है लेकिन क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ नहीं बनने से इस मानसून टर्फ को सहयोग नहीं मिल रहा है। ऐसे में इलाके में वर्षा जैसी परिस्थितियां नहीं बन रही है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एमएल रिणवां के अनुसार अगले करीब तीन दिन तक हालात सूखे ही रहने की संभावना है।

पदमपुर मंडी सचिव निलम्बित

श्रीगंगानगर. पदमपुर की धान मंडी में रविवार को हुए हादसे के चलते वहां की कृषि उपज मंडी समिति के सचिव पवन भास्कर को निलम्बित कर उनका कार्यभार श्रीकरणपुर की मंडी समिति के सचिव सुरेंद्र खोथ को सौंपा गया है। उधर, विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक सुभाष सहारण एवं विपणन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने मौका मुआयना किया और पूरा ब्यौरा जुटाया। मंडी सचिव की ओर से जारी की गई स्वीकृति की प्रति प्राप्त की साथ ही शेड टूटने से हुए नुकसान की जानकारी ली। इस बीच, सुरेंद्र खोथ ने सोमवार शाम को पदमपुर पहुंच कर मंडी सचिव का कार्यभार संभाल लिया।