23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि जीन्सों के भंडारण के लिए जगह नहीं

-उच्चाधिकारियों को खरीद एजेंसी ने लिखा पत्र

2 min read
Google source verification
dhan mandi

dhan mandi

-उच्चाधिकारियों को खरीद एजेंसी ने लिखा पत्र

रायसिंहनगर.

हजारों क्विंटल कृषि जीन्सों की खरीद करके बैठी खरीद एजेंसी की खरीदी गई कृषि जीन्सों के भंडारण के लिए जगह नहीं है। उधर भीषण गर्मी के बीच सोमवार देर शाम मौसम में आए अचानक बदलाव ने खरीद एजेंसी को चिंता में डाल दिया। हालांकि बरसात नहीं हुई लेकिन अभी भी किसानों से खरीदी गई कृषि जीन्सें खुले आसमान के नीचे पड़ी हैं। मामूली बारिश होने पर भी हजारों क्विंटल कृषि जीन्सें खराब हो जाएंगी। उधर अब तक हुई खरीद से राजस्थान स्टेट वेयर हाउस के गोदाम भर चुके हंै। खरीद एजेंसी अब तक 67930 क्विंटल खरीद कर चुकी है जिसमें से 62696 क्विंटल चने का उठाव हो पाया है जबकि 5234 क्विंटल चना खुले में पड़ा हुआ है। इसी तरह 84998 क्विंटल सरसों की खरीद हुई। इसमें से 79986 क्विंटल का उठाव हो पाया है जबकि 5012 क्विंटल सरसों खुले में पड़ी है। खरीद एजेंसी के अनुसार गेहूं की 2 लाख 37 हजार 120 क्विंटल खरीद हुई है। इसमें से केवल 90 हजार क्विंटल का ही उठाव हुआ है जबकि एक लाख 47 हजार 120 क्विंटल गेहूं खुले में पड़ी है।

नुकसान हुआ तो जिम्मेदार कौन

गेहूं, सरसों व चने का समय पर उठाव नहीं हो रहा है। ऐसे में अगर नुकसान हुआ तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा, हम विरोध करते हैं या समय पर उठाव की व्यवस्था की जाए।

-श्रीकृष्ण बिश्नोई, किसान नेता, मुकलावा क्षेत्र


हमारे पास अब जगह नहीं है

हमारे पास जितनी जगह थी, उतना उठाव करवा दिया गया है, अब जो बाकी है, उसके लिए उच्चाधिकारियों को लिख दिया गया है। मार्गदर्शन मिलेगा उसी अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

-ओमप्रकाश गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, क्रय विक्रय सहकारी समिति रायसिंहनगर

Read more news...

पार्षदों का आरोप: आयुक्त ने जांच कराने के आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं किया , उपवास रख जताया विरोध

'सीधी भर्ती में लॉटरी सिस्टम से चयन की बजाय पारदर्शिता बनाएं'

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग