
अब दिल्ली के लिए एक नई गाड़ी: तिलक ब्रिज सादुलपुर ट्रेन आज 8.30 बजे श्रीगंगानगर से चलेगी
अब दिल्ली के लिए एक नई गाड़ी: तिलक ब्रिज सादुलपुर ट्रेन आज 8.30 बजे श्रीगंगानगर से चलेगी
श्रीगंगानगर .एक दशक बाद श्रीगंगानगर-सीकर के बीच सुपरफास्ट गाड़ी की सौगात मिली है और अब रविवार को एक और नई ट्रेन इलाके के लोगों को मिल रहा है। इलाके की जनता को कम किराए में दिल्ली के लिये एक ओर रेल सेवा मिलेगी। यह गाड़ी श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से रविवार शाम 8.30 बजे सांसद निहालचंद मेघवाल व डीआएम एसके दूबे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसको लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। यह रेल गाड़ी पूरी तरह से ओवरनाइट पैसेंजर रेल सेवा है। रेलवे बोर्ड के ईडी कोचिंग आशीष कुमार ने इस गाड़ी के विस्तार का कुछ दिन पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया था।
सादुलशहर के लोगों को मिलेगी दिल्ली के लिए सीधी रेल-- दिल्ली के उपनगरीय स्टेशन तिलक ब्रिज से सादुलपुर जंक्शन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 54011/54012 को श्रीगंगानगर तक विस्तार किया जा रहा है। उत्तर रेलवे से अतिरिक्त रैक की आपूर्ति मिल चुकी है। इस कारण इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तार किया जा रहा है। इससे सादुलशहर मंडी की जनता को पहली बार दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा की सुविधा मिलेगी। वहीं इस क्षेत्र के लोगों को भी हरियाणा के अन्य नगरों के लिये सीधी रेल सेवा मिलेगी।
इन स्टेशनों पर होगा गाड़ी का ठहराव---यह गाड़ी श्रीगंगानगर जंक्शन से रवाना होने होकर सादुलशहर, हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ टाउन, टीबी, ऐलनाबाद,नोहर,भादरा, सिद्धमुख,सादुलपुर, हरपालू,रामपुराबेरी,परवेजपुर, लुहारू, सुहासड़ा, सतनाली, नावां, नांगल डकरोटा,जैरपुर पाली, महेन्द्रगढ, भोजावास, गुडाकेमला, कनीनाखास,डहीना जैनाबाद, नांगलमूंदी, रेवाड़ी, कुम्भावास मुंडलिया डाबड़ी,खलीलपुर, इंछापुरी,जटोला जोड़ी सांपका, ताजनगर, पातली, गढी हरसरू, बसई धनकोट, गुडग़ाव, बीजवासन, पालम, दिल्ली केंट,पटेलनगर, दयाबस्ती, विवेकानंदपुरी हॉल्ट, दिल्ली,किशनगंज, नई दिल्ली व शिवाजी ब्रिज (दिल्ली) स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
22 कोच की होगी गाड़ी--इस गाड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिये चार स्लीपर कोच भी लगाये जा रहे है। इसके अलावा 16 जनरल कोच व दो एसएलआर सहित यह गाड़ी कुल 22 कोच की होगी।
गाड़ी की यह समय सारणी--श्रीगंगानगर से गाड़ी संख्या 54012 श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज पेसेंजर प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.10 बजे तिलक ब्रिज (दिल्ली) पहुंचेगी व वापसी में गाड़ी संख्या 54011 तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर पेसेंजर गाड़ी सायं 5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 6.25 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेंगी।
-दिल्ली के लिए श्रीगंगानगर से रविवार को एक और नई गाड़ी चलेगी। तिलक ब्रिज से सादुलपुर जंक्शन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 54011/54012 को श्रीगंगानगर तक विस्तार कर आज शाम 8.30 बजे सांसद निहालचंद मेघवाल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
जितेंद्र कुमार मीणा,सीनियर डीसीएम, उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल बीकानेर।
Published on:
16 Feb 2019 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
