30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

अब सिर्फ पन्द्रह गांवों में खुलेगी इंदिरा रसोई

Now Indira Rasoi will open only in fifteen villages- जिला परिषद का यू टर्न, एकाएक घटाई संख्या  

Google source verification

श्रीगंगानगर। शहरी क्षेत्र में संचालित इंदिरा रसोई के सफल प्रयोग के बाद अब जिले के महज पन्द्रह ग्रामीण क्षेत्रों में ही इंदिरा रसोई खुल सकेगी। इसके लिए पूरी तैयारियां हो गई है। बीस दिन पहले राज्य सरकार ने जिले के 82 ग्राम पंचायतों में इंदिरा रसोई खोलने का खाका तैयार किया गया था लेकिन बजट अधिक खर्च होने और जनप्रतिनिधियों के बीच अपने एरिया में इंदिरा रसोई खोलने की सिफारिशों की लंबी फहरिस्त हुई तो सरकार ने यू टर्न ले लिया। अब जिले के उन गांवों का चयन किया गया है जहां आबादी पांच से दस हजार के बीच हें। ऐसी ग्राम पंचायतों की सूची को खंगाला गया तो सिर्फ 15 ग्राम पंचायतों का चयन हो पाया हें। इन पन्द्रह गांवों में अब उस लोकेशन पर इंदिरा रसोई का संचालन होगा जहां लोगों की अधिक आवाजाही रहती हैं, ताकि जरुरतमंद लोग महज आठ रुपए में भोजन का आंनद उठा सके। विदित रहे कि पिछले महीने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के बजट में इंदिरा रसोई का दायरा बढ़ाने की घोषणा की थी। जिला परिषद प्रशासन ने आनन फानन में प्रारभिंक स्तर पर 82 इंदिरा रसोई खोलने की प्रक्रिया अपनाने का खाका तैयार किया लेकिन अब पांच से दस हजार घनी आबादी वाले ग्राम पंचायतों की सूची का चयन किया गया हें।
ज्ञात रहे कि प्रदेश में “कोई भी भूखा नहीं सोए”के संकल्प को साकार करने के लिए लोगों को दो वक्त का खाना खिलाने के लिए राजस्थान इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत वर्ष 2020 में की थी। कोरोनाकाल में जरुरतमंद लोगों को भोजन की समस्या आई तो सीएम ने इंदिरा रसोई स्कीम बनाई। इस इंदिरा रसोई में पौष्टिक भोजन पर लाभार्थी को महज आठ रुपए देने पड़ते है। हालांकि एक वक्त की थाली में पच्चीस रुपए का खर्च आता है, इसमें 17 रुपए राज्य सरकार वहन कर रही है जबकि आठ रुपए लाभार्थी से लिए जाते हैं। जिले में शहरी क्षेत्र में 32 इंदिरा रसोई संचालित हो रही है। इसमें जिला मुख्यालय पर अलग अलग नौ स्थानों पर इंदिरा रसोई में रोजाना सुबह-शाम का भोजन बनता हें।
———————————
इन गांवों में खुलेगी इंदिरा रसोई
ग्राम पंचायत और आबादी
जैतसर 1 जीबी 6500
अरायण 6701
6 वीं धनूर 5201
मिर्जेवाला 5355
नेतेवाला 2 एचएच 5047
5 ई छोटी 5359
3 ई छोटी 12134
साधुवाली 1 डी 6073
बींझबायला 6314
भगवानसर 9998
सरदारगढ़ 5000
ढाबां झालार 5000
मन्नीवाली 5422
3 एसटीआर 11667
8 पीएसडी 12947