19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

…अब एलएचवी व एएनएम क्रमिक अनशन पर

20 दिन से चल रहा कलक्ट्रेट पर एलएचवी व एएनएम का विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन

Google source verification

20 दिन से चल रहा कलक्ट्रेट पर एलएचवी व एएनएम का विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन

…अब एलएचवी व एएनएम क्रमिक अनशन पर

श्रीगंगानगर. एलएचवी और एएनएम संघ ऑफ राजस्थान के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर एलएचवी व एएनएम का कलक्ट्रेट के समक्ष मंगलवार को 20 वें दिन भी धरना जारी रहा। साथ ही पांच एलएचवी और एएनएम क्रमिक अनशन पर भी बैठ गई। क्रमिक अनशन पर लक्ष्मी चौहान, सुमन इंदौरा, गुरप्रीत कौर, कृष्णा देवी व जगजीत कौर शामिल रही। धरना स्थल पर माया भादू, ममता धामू, सुखी देवी, पलविंद्र कौर आदि ने कहा कि सरकार हमारी सुनवाई नहीं कर रही है। वहीं, एएनएम के सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर चले जाने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियां प्रभावित हो रही है। धरना स्थल पर कार्मिकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

यह है मुख्य मांगें

एएनएम को पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर, एलएचवी को सीनियर सर्कल हेल्थ नर्स ऑफिसर बनाने, वेतन व ग्रेड पे में सुधार करने, 9 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद एएनएम को एलएचवी, 18 वर्ष होने पर एलएचवी को ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर, 27 वर्ष पर ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर को जिला हेल्थ सुपरवाइजर करने आदि की मुख्य मांगे हैं।

फील्ड में कार्य भी हो रहा प्रभावित

इधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की फील्ड रिपोर्ट पर ज्यादा असर पड़ा है। महिला नसबंदी के ऑपरेशन के लिए लगाए गए कैम्पों में एकाएक ऑपरेशन की संख्या घट गई है। वहीं गर्भवती और प्रसूताओं व बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया ठप होने लगी है। फील्ड रिपोर्ट नहीं बनने से आशा सहयोगिनों का मानदेय अटक गया है।