5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब रुक्मिणी रियार होंगी श्रीगंगानगर कलक्टर

श्रीगंगानगर. राज्य के कार्मिक विभाग ने प्रदेश के 55 आइएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसमें रुक्मिणी रियार को श्रीगंगानगर में जिला कलक्टर लगाया गया है। रियार फिलहाल जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन के पद पर कार्यरत थीं। जाकिर हुसैन को जयपुर में विशिष्ट शासन सचिव आयोजना विभाग के पद पर लगाया है। हुसैन इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
अब रुक्मिणी रियार होंगी श्रीगंगानगर कलक्टर

अब रुक्मिणी रियार होंगी श्रीगंगानगर कलक्टर

जाकिर हुसैन जयपुर तबादला, इसी महीने होंगे रिटायर
श्रीगंगानगर. राज्य के कार्मिक विभाग ने प्रदेश के 55 आइएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसमें रुक्मिणी रियार को श्रीगंगानगर में जिला कलक्टर लगाया गया है। रियार फिलहाल जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन के पद पर कार्यरत थीं। जाकिर हुसैन को जयपुर में विशिष्ट शासन सचिव आयोजना विभाग के पद पर लगाया है। हुसैन इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
गुरदासपुर (पंजाब) की रहने वाली हैं कलक्टर
यूपीएससी 2011 की परीक्षा में देशभर में दूसरे स्थान पर रहने वाली रुक्मिणी चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। इनके पिता बलजिंदर सिंह रियार होशियारपुर के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रह चुके हैं जबकि इनकी माता गृहिणी हैं। रुक्मिणी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अमृतसर के गुरुनानक देव विश्वविद्यालय से सोशल साइंस में बैचलर डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में सोशल एंटरप्रेन्योरशिप में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। पोस्ट ग्रेजुएशन में उन्हें गोल्ड मेडल मिला। आइएएस रक्मिणी मैसूर और मुंबई के एनजीओ में भी काम कर चुकी हैं।
महज 23 साल बनी थी आइएएस अफसर
साल 2011 में रुक्मिणी ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी और पहले ही प्रयास में न केवल उन्होंने यह परीक्षा पास की बल्कि दूसरी रैंक भी हासिल कर ली। उनका वैकल्पिक विषय पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी था। इस परीक्षा के लिए किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया था। रुक्मिणी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की एनसीइआरटी की पुस्तकें पढऩे की सलाह देती हैं और यूपीएससी के इंटरव्यू के लिए न्यूज पेपर अच्छी तरह पढऩे पर जोर देती हैं।
बैक टू पैवेलियन
जिला कलक्टर जाकिर हुसैन अपने तबादले पर बोले कि बैक टू पैवेलियन। वे अब वापस जयपुर जा रहे हैं। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर के दौरान सिंचाई पानी की समस्या को नजदीक से देखा।