14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

जीएसएस पर अब रात्रि को तकनीकी अ​धिकारियों को करनी होगी ड्यूटी

24 घंटे नियमित रूप से संचालित हों विद्युत विभाग का कंट्रोल रूम

Google source verification

शहर के 12 जीएसएस पर रात्रिकालीन विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की लगाई ड्यूटियां

जीएसएस पर अब रात्रि को तकनीकी अधिकारियों को करनी होगी ड्यूटी

श्रीगंगानगर.अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जिला मुख्यालय पर गुरुवार को विद्युत सप्लाई निर्बाध रूप से करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी मय वाहन एवं तकनीक कर्मचारी सहित रात्रिकालीन लगाई गई। शहर के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन और 33 केवी जीएसएस पर 12 कनिष्ठ अभियंता,सहायक अभियंता व अधिशासी अभियंता की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकारी-कर्मचारी अपने मूल पदस्थापन के अतिरिक्त रात्रिकाल में आवंटित विद्युत उपकेंद्रों पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उपभोक्ता का फोन भी अटैंड करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को विद्युत सप्लाई का सिस्टम हुआ फेल,जिम्मेदार अधिकारी नहीं उठा रहे फोन शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर विद्युत सप्लाई सिस्टम पर सवाल उठाए गए थे। इस पर जिला कलक्टर व विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता एलएसएस मान ने कार्रवाई करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की रात्रिकालीन ड्यूटियां लगाई है।

——

इन जीएसएस पर रात्रिकालीन व्यवस्था के लिए अधिकारियों की लगाई ड्यूटियां

132 केवी जीएसएस श्रीगंगानगर-अनिल बरबड़,सहायक अभियंता -94133-59713

-मौसम विभाग जीएसएस-अनिल सिंगल-अधिशाषी अभियंता-94133-59692

चहल चौक जीएसएस-मनमीत प्रतिहार,सहायक अभियंता-94133-59743

चहल चौक जीएसएस-अजयपाल सिंह,कनिष्ठ अभियंता-94140-21465

महालक्ष्मी इन्कलेव जीएसएस-दीपक मौर्य,सहायक अभियंता-94133-59742

भगत सिंह चौक जीएसएस-रविकांत शर्मा,सहायक अभियंता-94140-21637

अग्रवाल कॉलोनी जीएसएस-विकास बिश्नोई,कनिष्ठ अभियंता-94140-21620

सद्भावना नगर जीएसएस-कृष्ण मुरारी-कनिष्ठ अभियंता-94140-21596

पुरानी आबादी जीएसएस-अरुण यादव-कनिष्ठ अभियंता-94133-59718

जेसीटी मिल जीएसएस-राहुल परमार-कनिष्ठ अभियंता-94133-59719

शनि मंदिर जीएसएस-राकेश मीणा-कनिष्ठ अभियंता 94133-59732

नई धानमंडी जीएसएस-शिवप्रकाश गोस्वामी-कनिष्ठ अभियंता-94133-59741

——————

24 घंटे नियमित रूप से संचालित हों विद्युत विभाग का कंट्रोल रूम

-उपभोक्ताओं की सूचना पर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई करें

श्रीगंगानगर.जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने गुरुवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुचारू करने तथा विभागीय सभी कंट्रोल रूम 24 घंटे नियमित रूप से संचालित करने की हिदायत दी गई।

कलक्टर ने कहा कि कंट्रोल रूम में उपभोक्ताओं की ओर से दी जाने वाली सूचनाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर कोई उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत दर्ज करवाता है तो उस पर निर्धारित समयावधि में कार्रवाई की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के एसई लाभ सिंह मान को निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को पाबंद किया जाए कि उपभोक्ताओं की ओर से दी जाने वाली सूचनाओं पर कार्यवाही की जाए।

निगरानी के लिए अधिकारी लगाए जाएंग
जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों की निगरानी के लिए उच्च अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकाधिक स्टाफ को फील्ड में लगाया जाए ताकि आमजन की समस्याओं का निस्तारण हो सके और उन्हें राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राहत मिल सके। विधायक राजकुमार गौड़ ने बैठक में विद्युत वितरण संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता होने पर कर्मचारियों और वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए।

एसई मान ने चहल चौक पर डाला डेरा

चहल चौक जीएसएस पर रात्रि को हंगामा होने पर जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान व कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता सीताराम जांगिड़ ने दिन भर चहल चौक कार्यालय में बाहर बैठकर लोगों की समस्या सुनकर निस्तारण करने की कवायद में जुटे रहें।

मास्टर कॉलोनी में विद्युत ट्रांसफार्मर हुआ खराब

चहल चौक जीएसएस पर सुबह ११ बजे के बाद भाजपा नेता मेहश पेड़ीवाल,विनोद कुमार,पूर्व पार्षद अभिशेक दाधीज,जसकरण सिंह ने एसई लाभ सिंह मान से मिलकर शहर की मास्टर कॉलोनी सहित शहर की अन्य कॉलोनियों में विद्युत सप्लाई में सुधार करने की मांग की गई।6 एलएलएनी के चक 15 एलएनपी में विद्युत लाइन बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है। इस कारण गांव में विद्युत लाइन को दुरुस्त कर खानापूर्ति की जा रही है। विद्युत लाइन बंदलने पर ही समस्या का हल होगा। एसई मान ने कार्यवाहक अधिशासी अभियंता जांगिड़ को मौके पर निरीक्षण करने की हिदायत दी गई।