श्रीगंगानगर। इलाके में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इससे पहले मिस फ्लोरेंस नाइटेंगल की याद में उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीएमओ डा. केएस कामरा, विशिष्ट अतिथि उप नियंत्रक डा.राजकुमार बाजिया, नर्सिंग अधीक्षक सत्यपाल लकेशर, डा. जेपी चौधरी, एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्याम गोस्वामी, संभागीय उपाध्यक्ष रामकुमार सिहाग शामिल हुए। जिलाध्यक्ष रवीन्द्र शर्मा ने मिस फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी। जिला चिकित्सालय में आयोजित कैम्प के दौरान रक्तदान करने वालों में बीना लाडव, राजेंद्र अरोड़ा, विजय ढाका ,महेश अरोड़ा ,पृथ्वीराज, रविंद्र यादव, गुरुप्रेम सिंह, मेनपाल, चिरंजीलाल, धर्मवीर वर्मा, सुभाष बेनीवाल, प्रयाग, राहुल विक्की, अमन, सुख महेंद्र सिंह, मनीष शर्मा, रोहित, नंदकिशोर, सुरेंद्र गोदारा सहित 34 नर्सेज शामिल हुए। इनके अलावा मौके पर सुरेन्द गोदारा, नीतू चौधरी, संदीप गोदारा, सुरेन्द सिहाग, नीलम भटेजा, हरमन , नेहा, राजकुमारी, डॉ डिम्पल, रत्नम्मा के के , मारिया कुट्टी, सुमन दुग्गल सहित नर्सेज उपस्थित रहे।
इधर, विभिन्न मांगों को लेकर एलएचवी और एएनएम संघ ऑफ राजस्थान की ओर से कलक्ट्रेट के समक्ष धरना शुक्रवार को 12वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर नर्सिग दिवस मनाया गया। इस दौरान मिस फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माला अर्पण कर केट भी काटा गया। इस दौरान लक्ष्मी, शरणजीत कौर, शारदा, नरेन्द्रपाल कौर आदि मौजूद थी। इस बीच, एलएचवी और एएनएम संघ ऑफ राजस्थान की जिलाध्यक्ष शीला कुमारी ने बताया कि जयपुर में महापड़ाव शुरू किया गया है। जिला स्तर के धरने में शामिल आंदोलनकारी जयपुर के लिए जा रहे है।