
हॉस्टल व कॉलेज से निकाले जाने से परेशान नर्सिंग छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
- सुसाइड नोट छोड़ा, हॉस्टल, कॉलेज स्टॉफ व कुछ स्टूडेंट के नाम भी लिखे हैं
श्रीगंगानगर. यहां एसएन नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक नर्सिंग छात्रा ने हॉस्टल में खाना समय पर नहीं मिलने के कारण शिकायत की तो उसको कॉलेज से निकाल दिया गया। इससे परेशान होकर छात्रा ने अबोहर में कल्याण रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार रात को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसके साथ हुई घटना का पूरा विवरण लिखा है।
पंजाब के अबोहर जीआरपी पुलिस ने बताया कि सादुलशहर निवासी कुसुम (19) पुत्री जगदीश अग्रवाल ने सोमवार रात को कल्याण रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके मोबाइल से उसकी पहचान की गई। छात्रा के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि वह एसएन कॉलेज में नर्सिंग की ट्रेनिंग करती थी और हॉस्टल में रह रही थी।
जहां खाना समय पर नहीं मिलने पर अन्य छात्र व छात्राओं के साथ शिकायत की थी। शिकायत कई शिक्षकों से की। वार्डन रणजीत ने जोर से बोलकर सभी को चुप कर दिया और कहा कि यहां से निकल जा। इस पर वह अन्य छात्राओं के साथ हॉस्टल आ गई। जहां गौरव सर का फोन आया और कहा कि तेरा पत्ता काट देता हूं। मोबाइल पर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। वार्डन व अन्य सर ने कहा कि उसको निकाल दिया है। इस मामले में उसकी अकेली की कोई गलती नहीं थी। सभी छात्राओं व छात्रों ने शिकायत की थी। दो छात्र अपनी बात से पलट गए। मुझे बिना किसी गलती के सजा मिली है। इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं।
अबोहर पुलिस की सूचना पर मंगलवार को परिजन वहां पहुंच गए। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही थी। उधर, परिजनों ने बताया कि छात्रा को शनिवार को कॉलेज से निकाल दिया था और तीन दिन से घर नहीं पहुंची थी। उससे संपर्क तो हो रहा था लेकिन उसने कुछ बताया नहीं और आत्महत्या कर ली।
जो हुआ वह गलत है
- एसएन कॉलेज के डायरेक्टर विकास सिहाग का कहना है कि बच्ची के साथ जो घटना हुई है व काफी दुखद है, जो हुआ है गलत हुआ। समय पर खाना नहीं मिलने जैसी कोई बात नहीं है। नोट में जो स्टॉफ व स्टूडेंट्स के नाम लिखे हैं। वह भी गलत है। बच्ची किसी घरेलू परिस्थिति के कारण डिप्रेशन में थी। उसके माता-पिता को बुलाकर काउंसलिंग भी हुई थी।
Published on:
19 Jun 2019 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
