
SriGanganagar वीआइपी क्षेत्र में अफसरों को ढेरा, जनता की अनदेखी
श्रीगंगानगर। इलाके में सीवर और पेयजल पाइप लाइन बिछाने के नाम पर ठेका कंपनी एलएंडटी की ओर से अब फिर से निर्माण कार्य शुरू हुए है। लेकिन सिर्फ वीआईपी एरिया या राजनीतिक एप्रोच करने वाले लोगों के आवास क्षेत्र में ही ठेका कंपनी के अफसरों की आवाजाही शुरू हुई है। शेष इलाके में सीवर या पेयजल पाइन पाइन बिछाने के बाद भूल गए। अधिकांश एरिया ऐसे भी जहां सड़कें पेचवर्क के लिए इंतजार कर रही है। ज्यादा नुकसान जुलाई में आई भारी बरसात के दौरान हुआ था, तब बरसात से सड़कें धंस गई। जब सीवर लाइन और पेयजल पाइप लाइन बिछाई गई तब लोगों को यह आश्वासन दिया गया कि चंद दिनों बाद हालात सुधर जाएंगे।
लेकिन ठेका कंपनी एल एंड टी के अधिकारी फील्ड में बदल बदलकर आते रहे। जब सडक़ों के जीर्णोद्धार की बारी आई तो बदले अधिकारियों को यह भी पता नहीं है कि किस जगह सीवर लाइन बिछाई गई है या नहीं। इसका खमियाजा वहां बसे लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सीवर लाइन के लिए बनाए गए चैम्बर आड़े तिरछे तो सडक़ लेवल से उपर नीचे भी इस कदर बना रखे है कि जैसे किसी बच्चे ने अपनी मनमर्जी से खिलौने सजा दिए हो।
इस बीच, इंदिरा चौक से बीरबल चौक तक सड़क पिछले छह माह से आरयूआईडीपी के लिए प्रयोगशाला बन गई है। कई बार चैम्बर का निर्माण कराया और फिर उखाड़ा गया लेकिन लेवल अब तक पूरा नहीं हो पाया।
इस रोड की खुदाई होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। वहीं इंदिरा चौक पर सरकारी स्कूल में रोजाना स्कूली बच्चों की आवाजाही हो रही है, लेकिन सड़क खराब होने के कारण मजबूरन इन बच्चों को एन ब्लॉक या अन्य गलियों से आना पड़ता है। पहले इस रोड पर मुख्य नाले की सफाई के लिए नगर परिषद ने पूरी रोड का जाम कर दिया था। फिर खुले को कवर कराने के लिए लंबे समय तक लोगों को इंतजार करना पड़ा। जब यह नाला कवर हुआ तो आरयूआईडीपी ने इस रोड पर सीवर और पेयजल पाइप लाइन के लिए खुदाई शुरू कर दी। करीब एक साल से इस रोड के दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो गई है।
इधर, सरकार की मंशा कहे या फिर नए अधिकारी के आने के बाद बदलाव कि राधेश्याम कोठी रोड पर ठेका कंपनी के अधिकारियों की पूरी टीम सुबह से लेकर शाम तक जुटी हुई है। आरयूआईडीपी के एसई केके अग्रवाल के आने के बाद इस रोड पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। क्रेन, जेसीबी जैसी मशीनों के माध्यम से चैम्बरों को बदलने और नए लगाने का काम किया जा रहा है।
हालांकि आरयूआईडीपी के नए एसई केके अग्रवाल के अनुसार इस रोड पर पीडब्ल्यूडी का निर्माण कराया जा रहा है, ऐसे में पहले इस रोड के चैम्बर संबंधित कार्यो को निपटाने के लिए प्राथमिकता से काम कर रहे है। इसके विपरीत आसपास ब्लॉक एरिया के कई गलियों में सीवर और पेयजल पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों पर पेचवर्क अभी तक नहीं किया गया है।
Published on:
20 Nov 2022 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
