18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

दो घण्टे गेट पर अटके रहे अधिकारी

बकाया भुगतान की मांग को लेकर भामस ने किया प्रदर्शन

Google source verification

सूरतगढ़ थर्मल। (श्रीगंगानगर) सूरतगढ़ सुपर थर्मल में कार्यरत्त कर्मचारियों के वर्ष 2021-22 के बकाया ओवर टाइम व दीपावली से पूर्व घोषित विशेष उत्पादकता पुरस्कार राशि के भुगतान की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदराम जोशी के नेतृत्व में भामस कार्यकर्ताओ ने मंगलवार सुबह कार्य बहिष्कार करते हुये थर्मल मुख्य द्वार पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर करीब दो घण्टे तक मुख्य द्वार बंद कर थर्मल के अधिकारियों को परियोजना में प्रवेश करने से रोका तथा उत्पादन निगम प्रशासन एवम अध्यक्ष एवम प्रबन्ध निदेशक के खिलाफ नारेबाजी की। सुबह साढ़े आठ बजे से परियोजना मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे भामस कार्यकर्ताओ एवम थर्मल तकनीशियनों द्वारा मुख्य द्वार बंद कर देने से करीब दो घण्टे तक थर्मल अधिकारी परियोजना गेट के बाहर रुके रहे। तथा परियोजना मुख्य द्वार के बाहर वाहनों की लंबी कतारें लगी गई। बाद में मुख्य अभियंता एसपी बंसल ने मौके पर पहुंच कर ज्ञापन लेते हुए जल्द ही सभी भुगतान के लिए मुख्यालय से फंड की व्यवस्था करने के आश्वासन के बाद भामस कार्यकर्ता काम पर लौटे।
विद्युत उत्पादन निगम कर्मचारी संघ भामस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदराम जोशी ने कहा कि उत्पादन निगम प्रशासन बजट व फंड का आभाव बता कर कर्मचारियों के भुगतान महीनों से रोक रखे है। उन्होंने कहा कि बार बार पत्राचार के बावजूद निगम प्रशासन के कानों पे जूं तक नही रेंग रही है। भामस के सतीश प्रसाद चमोला ने कहा कि हर वर्ष मिलने वाले विशेष उत्पादकता पुरुष्कार राशि की घोषणा के बावजूद आज तक भुगतान नही किया गया है। इसके अलावा महीनों से ओवर टाइम भी रोक रखा है। यदि जल्द ही सभी बकाया भुगतान नही किये गए तो संगठन पुनः आंदोलनात्मक कदम उठाएगा।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़