21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छीनी गई बकरी पाकर छलके आंसू

वृद्धा ने कहा कि पुलिस ने उसकी बकरी दिलाकर बहुत बड़ा काम किया है। वह अपनी बकरी के बिना नहीं रह सकती।

2 min read
Google source verification
old woman got her lost goat

old woman got her lost goat

पुलिस ने की बरामद
श्रीगंगानगर. सदर थाना क्षेत्र में रामलाल कॉलोनी नेहरा नगर से २६ दिसंबर को एक वृद्धा से छीनकर ले जाई गई एक बकरी को पुलिस ने बरामद कर लिया। जब वृद्धा को पुलिस ने थाने में बुलाकर बकरी सौंपी तो वृद्धा अपनी बकरी से जाकर लिपट गई और वृद्धा की आंखों में खुशी के आंसू बह निकले। वृद्धा इतनी खुश हुई की उसने बकरी लाने वाले पुलिसकर्मी को सौ रुपए निकालकर दे दिए और सभी को चाय पिलाने के लिए कहा।

Video: ...और गाय को बचाने उतर गए नहर में

वृद्धा ने कहा कि मेरे लिए यह बकरी नहीं कामधेनू है। बकरी छीनकर ले जाने के बाद वृद्धा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित ने बताया कि रामलाल कॉलोनी निवासी सहीराम पुत्र लालचंद ने बुधवार को सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पशुपालन का काम करता है और अन्य पशुओं के साथ उसके पास एक बकरी है।

Video: कई दिन बाद आई धुंध, हाईवे हुआ सुना

जो उसकी वृद्धा मां संभालती है। २६ दिसंबर की दोपहर को बकरी घर के बाहर बैठी हुई थी और वृद्धा मां वहां थी। इसी दौरान बाइक पर छजगरिया मोहल्ला निवासी सूखा व उसका एक साथी आया और उसकी मां को धक्का देकर बकरी को खोलकर बाइक पर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बकरी की तलाश शुरू की। पुलिस ने छजगरिया मोहल्ले में दबिश देकर आरोपित के घर से उठाई गई बकरी व एक बाइक बरामद कर ली।

Video: शहर के बाजारों की रात में हो रही है साफ-सफाई

पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। बकरी बरामद कर पुलिस थाने ले आई और परिवादी को सूचित किया। इस दौरान परिवादी व उसकी मां थाने पहुंचे। वृद्धा अपनी बकरी को देखकर उसे गले में लिपट गई और काफी खुश हुई। वृद्धा के खुशी के कारण आंसू झलक आए। बकरी बरामदगी में हैडकांस्टेबल सहीराम व सिपाही कृष्ण कुमार का सहयोग रहा।

Video: डेढ़ माह बाद फिर चला पीला पंजा