श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना पुलिस ने अवैध पिस्तौल pistol व एक कारतूस ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि शहर में अवैध हथियारों की तस्करी व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन व्रज के तहत शुक्रवार को थाना प्रभारी नरेश निर्वाण के नेतृत्व में मीरा चौकी प्रभारी एसआई रामविलास बिश्नोई ने मय जाब्ते के कार्रवाई करते हुए आरोपी गोपाल उर्फ गोपाल सोपू पुत्र दुलीचंद नायक निवासी बापू नगर शुगर मिल के समीप को छजगरिया मोहल्ले के पास एक अवैध देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।
मामले की जांच एएसआई हेतराम छिम्पा को सौंपी गई। जांच अधिकारी ने शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर 25 मई तक रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से अन्य अपराधियों से संबंधों व हथियार तस्करी करने वालों के संबंध में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में हैडकांस्टेबल हरजिंद्र सिंह, कांस्टेबल विकास गोदारा, शेरसिंह, सुरेन्द्र सिंह व मुकेश मीणा शामिल रहे।