
58 ग्राम अवैध हीरोइन सहित एक आरोपी गिरफ्तार
सूरतगढ़. पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर पुलिस ने मंगलवार रात्रि गश्त के दौरान तीन एफडीएम मोड पर एक व्यक्ति को 58 ग्राम अवैध हीरोइन सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 58 ग्राम अवैध हीरोइन बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। सदर थानाधिकारी चंदभान ने बताया कि मंगलवार रात्रि करीब बारह बजे गश्त के दौरान तीन एफडीएम मोड पर एक व्यक्ति पुलिस दल को देखकर सडक़ पर वापस तीन एफडीएम गांव की तरफ तेज गति से चलने लगा। इस पर शक होने पर व्यक्ति को रोककर पूछताछ की तो उसकी पहचान तीन एफडीएम निवासी दीपाराम (34) पुत्र सुरजाराम नायक के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 58 ग्राम अवैध हीरोइन बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। इस कार्रवाई में सदर थानाधिकारी चंदभान, कांस्टेबल वेदप्रकाश, शीशपाल, संजीव कुमार व श्रीगंगानगर की डीएसटी टीम की विशेष भूमिका रही।
Published on:
08 Nov 2023 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
