30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

घर की बनी डिग्गी में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत

-गांव बांडा कॉलोनी की घटना

Google source verification

अनूपगढ़. क्षेत्र के गांव बांडा कॉलोनी में बुधवार को एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की घर में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। घटना दोपहर ग्यारह बजे की बताई गई है। जिस समय यह घटना हुई उससे कुछ देर पूर्व बच्चा अपनी बहन के साथ घर के आंगन में ही खेल रहा था। घर में भाई बहन के अलावा बच्चों की मां भी थी। जानकारी के अनुसार दलीप पुत्र प्रेम सिंह किसी कार्य के कारण घर से बाहर गया हुआ था। बच्चों की मां खाना बना रही थी। बच्चे आपस में खेल रहे थे। कुछ देर बाद जब दलीप की पत्नी को बच्चों की आवाज नहीं सुनाई दी तो उसने बाहर आकर देखा तो उसकी बेटी मानवी सहमी हुई खड़ी थी। शिवा डिग्गी में गिरा हुआ था। अचानक हुए घटनाक्रम में बच्चों की मां भी घबरा गई और शोर मचाया तथा सूचना अपने पति को दी। महिला का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डिग्गी से बच्चे को निकालने का प्रयास शुरु किए। इसी दौरान दलीप भी मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों की मदद से शिवा को डिग्गी से बाहर निकाल कर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भेजकर सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल गुरमेल सिंह राजकीय चिकित्सालय पहुंचे।मृत शिवा के पिता ने किसी भी कानूनी कार्यवाही करवाने के लिए मना कर दिया। जिस पर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दलीप के पिता की माने तो जब वह घर से बाहर गया था तो डिग्गी का ढक्कन बंद ही था। आशंका जताई जा रही है कि बच्चों ने ही खेलते हुए डिग्गी का ढक्कन खोल दिया होगा।