16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिन दो परीक्षाएं

सात मई को पटवारी मेंस परीक्षा है और इसी दिन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कई विषयों की परीक्षाएं हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jai Narayan Purohit

Mar 27, 2016

demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर। जी हां, इसे विश्वविद्यालय की चूक कहें या राजस्व मंडल की। एक ही दिन दो परीक्षाएं होने से सैकड़ों अभ्यर्थी असमंजस में हैं। सात मई को पटवारी मेंस परीक्षा है और इसी दिन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कई विषयों की परीक्षाएं हैं। बहुत से अभ्यर्थी एेसे हैं जो पटवारी का प्री पेपर क्लीयर कर चुके हैं और अब विश्वविद्यालय की परीक्षाएं दे रहे हैं। एेसे में अभ्यर्थी असमंजस में हैं कि पटवारी का पेपर दें अथवा विश्वविद्यालय का?
इस समय केवल बीकानेर ही नहीं, सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं चल रही हैं और यह मेरी जानकारी में नहीं था कि सात मई को पटवारी की मुख्य परीक्षा भी है। इस बारे में संबंधित बोर्ड ने भी यूनिवर्सिटी से कोई चर्चा नहीं की। चूंकि यूनिवर्सिटी ज्यादा हैं और सभी की परीक्षाएं चल रही हैं एेसे में पटवार बोर्ड को ही परीक्षा तिथि में बदलाव करना होगा।
-एमएम सक्सेना, परीक्षा नियंत्रक, एमजीएस यूनिवर्सिटी, बीकानेर।
इन विषयों के हैं पेपर
सात मई को पटवारी के मुख्य पेपर के अलावा एमए इंग्लिश प्रीवियस, एमए फाइनल का इकॉनोमिक्स, प्रीवियस का पॉलिटीकल साइंस, एमए फाइनल ईएएफएम, एमएससी प्रीवियस आईटी और एमए प्री का ड्यू पेपर मिल्टन टू जोनसन सहित आदि हैं।