श्रीगंगानगर. राइट टू हेल्थ बिल को वापस लेने की मांग पर ऑल राजस्थान प्राइवेट हॉस्पिटल्स संघर्ष समिति की ओर से आंदोलन दसवें दिन सोमवार को भी जारी रहा। प्राइवेट चिकित्सकों के संगठन आईएमए का प्रदेश स्तरीय महापड़ाव जयपुर में हो रहा हें। अधिकांश चिकित्सक जयपुर में अपना विरोध कर रहे हैं। बाकी आईएमए की टीम यहां जिला मुख्यालय पर सुखाडि़या मार्ग पर िस्थत अंबा अस्पताल के आगे राम नाम का जाप करने के लिए सुंदर कांड का पाठ आयोजित किया। संकट मोचक हनुमानजी को याद करते हुए सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया।
इस दौरान आईएमए से जुड़े चिकित्सक डा. विवेक गुप्ता, डा. संदीप सिहाग, डा.दीपक आनंद, डा. पीएल ओहरी, डा. सविता लालगढि़या, डा.प्रवीण मक्कड़, डा. अशोक गर्ग, डा. धर्मवीर गुप्ता, डा.सचिन छाबड़ा, डा. राकेश गोयल, डा. पीयूष राजवंशी, डा. भूपेन्द्र भूतना, प्राइवेट नर्सिग एसोसिएशन के सुनील कुमार, हरजीत सिंह, रमनदीप सिंह, राजकुमार, जसवंत शर्मा, प्रवीण, टेकचंद आदि शामिल हुए।
इधर, राजकीय जिला चिकित्सालय में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर चिकित्सकों ने आईएमए के आंदोलन के समर्थन में सोमवार सुबह नौ बजे से सुबह ग्यारह बजे तक ओपीडी का बहिष्कार किया। इस संघ ने 29 मार्च को सामूहिक अवकाश पर लेकर पूरे प्रदेश में हड़ताल करने का निर्णय किया है। जिला चिकित्सालय में ओपीडी करीब दो घंटे बंद रही तो रोगियों को परेशानी झेलते हुए लंबा इंतजार करना पड़ा। इधर, प्राइवेट अस्पतालों में दवा की दुकानें भी सोमवार को बंद रही। वहीं चिरंजीवी योजना और आरजीएस में रोगियों के ऑपरेशन और जांचों का काम बंद रहा।