श्रीगंगानगर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में पूरे प्रदेश में हमारे श्रीगंगानगर जिले का 3वां स्थान आया है, इस संबंध में जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तीन खाद्य संरक्षा अधिकारियों कंवरपाल सिंह, हेतराम, हंसराज यादव को नोटिस देने के निर्देश दिए। कलक्टर का कहना था कि अगले महीने नमूनों की जांच का यही ढर्रा रहा तो तीनों को चार्जशीट थमाई जाएगी। प्रत्येक खाद्य सरंक्षा अधिकारी को हर महीने 25 नमूने लेने का लक्ष्य दिया गया है जबकि जिले में अप्रेल माह में कुल 35 और मई में अब तक सिर्फ 25 नमूने लिए गए है। जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय प्रगति एवं मौसमी बीमारियों की समीक्षात्मक बैठक में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने खाद्य पदार्थां के नमूना संग्रहण में फीडबैक लिया।
कलक्टर का कहना था तीनों अधिकारी लंबे समय से महज खानापूर्ति कर रहे है। कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ संबंधित विभागों को मच्छरजनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर एंटीलार्वा गतिविधियां करने, शपथ पत्र भरवाने, फ्रिज, कूलर, पानी की टंकियां, डिग्गियों सहित अन्य जलस्त्रोतों की नियमित सफाई रखने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक सरकारी कार्मिक और अधिकारी की हेल्थ आईडी बनेगी। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों की हेल्थ आईडी बनने का काम भी शुरू हो चुका है। इसके उपरांत हर आम आदमी की हेल्थ आईडी बनाने की मुहिम शुरू की जाएगी। 100 दिवसीय फिट हेल्थ कैंपेन के तहत गंभीतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने अवगत करवाया कि जांच के पश्चात स्क्रीनिंग का डाटा एनसीडी पोर्टल पर अपलोड होगा। 31 मई को तम्बाकू निषेध सप्ताह के तहत प्रस्तावित गतिविधियां के संबंध में भी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। इससे पहले कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ संबंधित विभागों को मच्छरजनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर एंटीलार्वा गतिविधियां करने, शपथ पत्र भरवाने, फ्रिज, कूलर, पानी की टंकियां, डिग्गियों सहित अन्य जलस्त्रोतों की नियमित सफाई रखने के निर्देश दिए। शहरी मनरेगा के माध्यम से गतिविधियां की जाएंगी, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशिक्षणदिया जाएगा।
इससे पहले श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन स्वीकृत कार्यां को जल्द से जल्द शुरू करवाते हुए पूर्ण किया जाए ताकि ग्रामीणों को इनका लाभ मिल सके। कलक्टर ने जिले में बरसात-ओलावृष्टि से प्रभावितों की सहायता के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ मुहम्मद जुनैद, एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एडीएम सतर्कता उम्मेद सिंह रतनू, रीना छींपा, नगर परिषद आयुक्त कपिल यादव, सीओ (एससी-एसटी) संजीव चौहान, सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता, पीएमओ डॉ. केएस कामरा, डीएसओ राकेश सोनी आदि मौजूद थे।