
हमारा युवा क्रिकेटर मानव सुथार भारत टीम ए में चयनित
#cricketer Manav Sutharशहर का युवा मानव सुथार भारतीय क्रिकेट टीम ए में चयनित किया गया हैं। यह टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट खेलने के लिए रवाना होगी। सुथार फिलहाल चंडीगढ़ में प्रेक्टिस कर रहा हैं। यह यहां एसडी बिहाणी कॉलेज का छात्र हैँ। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद सहारण ने बताया कि यह युवा क्रिकेटर पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम ए का सदस्य रह चुका हैं और श्रीलंका के साथ मैच में खेला था। उससे पहले देवधर ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में खेला था। रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी बना तो फिर से उसे भारत टीम ए में शामिल कर लिया हैं। सहारण ने बताया कि राजस्थान पत्रिका की ओर से पत्रिका 2010 में क्रिकेट टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी का आगाज हुआ था। यहां पत्रिका कप के दौरान के बाद श्रीगंगानगर की टीम बीकानेर संभाग में पहुंची और जीतकर जयपुर में खेलने गई थी। इसके पिता यहां प्राइवेट स्कूल में पीटीआई के पद पर कार्यरत है जबकि मां गृहिणी हैं।
सचिव ने बताया कि भारत ए टीम दक्षिण अफ्रीका में चार दिवसीय तीन टेस्ट खेलने के लिए रवाना होगी। दक्षिण अफ्रीका में पहला मैच 11 से 14 दिसम्बर, दूसरा मैच 20 से 22 दिसम्बर और 26 से 29 दिसम्बर तक मैच खेले जाएंगें। विदित रहे कि जिले के गांव मदेरां का युवा क्रिकेट उदय सहारण का पिछले सप्ताह भारतीय क्रिकेट टीम अंडर 19 का कप्तान बनाया गया हैं।
Published on:
30 Nov 2023 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
