
श्रीगंगानगर.
राजस्थान प्रांरभिक शिक्षा परिषद के अनुसार शिक्षा से वंचित 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के हाउस होल्ड सर्वे 2017-18 के दौरान चिन्हित आउट ऑफ स्कूल बालक-बालिकाओं का डाटा एवं विद्यालयवार अनुदान कार्यों की प्रगति शाला दर्शन पोर्टल पर अपडेट नहीं की गई। क्योंकि, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) ने रिपोर्ट ऑनलाइन करने में देरी की। इसको जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया है।
इसके लिए पांच जनवरी तक का समय दिया गया था। उल्लेखनीय है कि इस लापरवाही से प्रांरभिक शिक्षा विभाग में श्रीगंगानगर जिला 33 में 29 वीं रैंकिंग पर रहा था। जिले में 1450 स्कूल सरकारी और निजी स्कूल है। इसमें चिन्हित आउट ऑफ स्कूल-बालक-बालिकाओं को जोडऩे का कार्य अभी तक नहीं किया गया है। इनका सर्वे जुलाई-अगस्त और दिसंबर में हुआ था। क्योंकि, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) ने रिपोर्ट ऑनलाइन करने में देरी की। इसको जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया है।
लापरवाही पर कार्रवाई
पंचायत समिति अनूपगढ़ पीईईओ—रामसिंहपुर, खोखरांवाली, 90 जीबी, 27 ए व 7 एसजेएस।
पंचायत समिति घड़साना पीईईओ- दो के एलडी, 17 केएनडी, तीन केडी, आठ पीएसडी, चार केपीडी, दो एमजीएम, पांच एमएलडी, दो एमएलडी, दो जीएम, दो जीडी, छह डीडी, 17 एमडी, 17 एमडी, 13 डीओएल, 20 एलएम व नो एमडी।
पंचायत समिति श्रीकरणपुर पीईईओ- कमीनपुरा, गुलाबेवाला, मलकाना खुर्द, 42 एच, 14 एस, 56 एफ, 43 एफ बड़ोपल, मानकसर व गुरुसर।
पंचायत समिति पदमपुर पीईईओ- जलौकी, बींझबायला व रतनपुरा।
पंचायत समिति सादुलशहर- डूंगरसिंहपुरा
पंचायत समिति श्रीगंगानगर पीईईओ- दौलतपुरा, संगतपुरा, बख्ताना, मटीलीराठान, 18 जैड, 10 जैड, ढींगावाली, हिरणावाली व 11 एलएनपी।
पंचायत समिति सूरतगढ़ पीईईओ—गोपालसर, बीरमाना, गुडली, जानकीदासवाला, भैरूपुरा, ठेठार, देईदासपुरा, ठुकराना, भगवानसर, भोमासर, राजियासर, रंगमहल, रायांवाली करडू, श्योपुरा, हरदासवाली।
पंचायत समिति श्रीविजयनगर पीईईओ— 41 जीबी, 42 जीबी,17 जीबी, 24 जीबी, 10 एएस, 28 जीबी, 15 बीएलडी, 8 एसटीबी, तीन एसएडी व 50 जीबी।
शिक्षा से वंचित 6 से14 आयु वर्ष के बालक-बालिकाओं के डाटा ऑनलाइन करनें में लापरवाही पर जिले के पीईईओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
राजेश अरोड़ा, जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान, श्रीगंगानगर।
Published on:
06 Jan 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
