26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार

नहरबंदी के चलते क्षेत्र की जल योजनाओं में नाममात्र का पानी बचा है। इससे क्षेत्र में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचल की अनेक जल योजनाओं में जल संकट गहरा गया है।

Google source verification

-गांवों में सूख चुके तालाब, मवेशी भी पानी को तरसे

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). नहरबंदी के चलते क्षेत्र की जल योजनाओं में नाममात्र का पानी बचा है। इससे क्षेत्र में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचल की अनेक जल योजनाओं में जल संकट गहरा गया है। गर्मी का प्रकोप बढऩे के कारण पानी की लागत भी बढ़ गई है। इससे पेयजल संकट प्रतिदिन और गहराता जा रहा है। अनेक जल योजनाओं में डिग्गियां खाली होने के कगार पर हैं।

ग्रामीण अंचल के अनेक गांवों व चकों में लोग टैंकरों के माध्यम से पानी खरीदने को मजबूर हैं। मवेशियों के लिए ग्रामीण अंचल में बने तालाब भी सूख गए हैं। इससे मवेशियों के लिए भी पीने के पानी का संकट गहरा गया है। गांव मन्नीवाली के ग्रामीणों ने जल योजनाओं में फिल्टर दुरुस्त करने सहित अनेक मांगों को लेकर महंगाई राहत व प्रशासन गांवों के संग शिविर का बहिष्कार करने का ऐलान तक कर दिया है।

———————————————

—सादुलशहर क्षेत्र में अनेक जगह गहराया जल संकट—

: क्षेत्र में अनेक जगह पेयजल संकट गहराया हुआ है। पार्षद मनीष शर्मा आदि ने बताया कि कस्बे के वार्ड 7, 8, 12, 13, 16, 18 व 25 आदि में कई दिन से पेयजल संकट गहराया हुआ है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से शहर में नहरी पानी के साथ बोरवेल के पानी की भी आपूर्ति किया जा रहा है। इस पानी से लोग पेट संबंधी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इसके बावजूद बोरवेल के पानी की आपूर्ति कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।

कस्बे में जगह-जगह पेयजल पाइप लाइनों में लीकेज भी है। इससे नालियों का गंदा पानी पेयजल पाइप लाइनों के माध्यम से घरों में आपूर्ति हो रहा है। इससे जलजनित बीमारियां फैल रही हैं। जागरूक नागरिकों का आरोप है कि विभाग के अधिकारी नौ दिन से फोन तक नहीं उठा रहे हैं। गांव चकधौला व कस्बे से सटे चक व गांव खाट सजवार की जल योजना के अधीन चक 14 से 16 केआरडब्ल्यू में गत छह दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं हुई है।

आरोप है कि उक्त जल योजना में कार्यरत संविदा कर्मचारी मनमानी करता है। गांव दूदाखीचड़ निवासी व अध्यापक साहबराम कटारिया आदि ने बताया कि गांव की जल योजना में बनी दो डिग्गियों में से एक का पानी समाप्त हो गया है व दूसरी डिग्गी में खत्म होने के कगार पर है। गांव में तीन दिन के अंतराल में पेयजल आपूर्ति हो रही है। गांव में मवेशियों के लिए बने तालाब सूख चुके हैं, जिस कारण मवेशियों के लिए भी पेयजल संकट गहरा गया है। पेयजल संकट को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

———-मन्नीवाली में तीन दिन के अंतराल से पेयजल सप्लाई—

गांव मन्नीवाली के जागरूक नागरिक राजेन्द्र यादव आदि ने बताया कि गांव में पेयजल संकट गहराया हुआ है। गांव तीन दिन के अंतराल में पानी की आपूर्ति की जा रही है। जल योजना में एक इंच का बोरवेल है, जो अपर्याप्त है। ग्रामीण दूर-दराज से पानी लाने का मजबूर हैं। जल योजना की एक डिग्गी बिल्कुल खाली हो चुकी है व दूसरी डिग्गी में एक-दो दिन का पानी शेष बचा है। गांव के परमानंद यादव, सुरेश कुमार सोनी, बृजलाल, रवि यादव आदि ने बताया कि गांव की जल योजना में फिल्टर सही तरह से काम नहीं करने के कारण दूषित पानी घरों में आपूर्ति हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जल योजना के फिल्टर को दुरुस्त करने, डिग्गियों की मरम्मत करने आदि की मांग को लेकर गांव में लगने वाले महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग शिविर का बहिष्कार किया जाएगा। इस सम्बंध में प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है।

—————————————-

—पानी आने पर किया जाएगा भण्डारण—-

सादुलशहर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियन्ता साहिल मौर्य ने बताया कि शहरी क्षेत्र में एक दिन व ग्रामीण क्षेत्र में दो-तीन दिन के अंतराल में पानी की आपूर्ति की जा रही है। वितरिकाओं को रेग्यूलेशन के अनुसार पानी नहीं मिलने से ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश जल योजनाओं में कुछ दिन का पानी शेष बचा है। सूचना मिली है कि पीटीपी वितरिका में पानी छोड़ दिया गया है। अगर पानी आ जाता है तो क्षेत्र की जल योजनाओं में पानी का भण्डारण किया जाएगा।

——केएसडी में दो दिन बाद छोड़ा जाएगा पानी : जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामाकिशन ने पत्रिका को बताया कि पीटीपी व एमएमके वितरिका में 40 क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया है व केएसडी वितरिका में दो दिन बाद 100 क्यूसेक पानी छोड़ दिया जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़