
भारतीय सीमा में पाक ने फिर भेजा ड्रोन, हेरोइन व पिस्तौल जब्त
--श्रीकरणपुर में बॉर्डर के गांव एक एक्स एरिया में हुई कार्रवाई
श्रीकरणपुर(श्रीगंगानगर). पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। भारतीय सीमा क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती गांव एक एक्स की रोही में रविवार सुबह फिर एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला। इसके साथ वहां डेढ़ किलो हेरोइन, एक पिस्तौल व आठ राउंड गोलियां भी बरामद हुई।
बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रविवार सुबह करीब आठ बजे गांव एक एक्स सीमा क्षेत्र में ड्रोन की सूचना मिली। इस पर बीएसएफ, पुलिस व सीआइडी की ओर से संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर गहनता से जांच की गई तो एक एक्स कोहली के निकट बंजर भूमि पर भारत-पाक सीमा से डेढ़ किमी अंदर की ओर भारतीय सीमा में एक पाकिस्तानी ड्रोन के साथ डेढ़ किग्रा हेरोइन, एक मैगजीन पिस्तौल व आठ राउंड गोलियां भी मौके से बरामद की गई। इसके बाद बीएसएफ के समादेष्टा देसराज, सीआइडी की एडिशनल एसपी दीक्षा कामरा व श्रीकरणपुर पुलिस थाना प्रभारी सतीश यादव आदि ने मौका-मुआयना कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इसके बाद वहां शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
----------------------------------------
तीन दिन पहले पकड़ा था तस्कर
गौरतलब है कि 27 सितंबर को भी उपरोक्त तीनों एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान मनराज सिंह निवासी मलिहा थाना झण्डेयावा जिला अमृतसर पंजाब को पंजाब नंबर की कार में एक किग्रा सौ ग्राम डोडा पोस्त सहित पकड़ा था। पूछताछ के दौरान उसने पंजाब के अन्य दो लोगों विक्रमजीत सिंह व बग्गा सिंह के साथ यहां सीमा क्षेत्र में तस्करी के उद्देश्य से आने की बात स्वीकारी थी। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे 10 दिन के रिमांड पर लिया। मामले की जांच केसरीसिंहपुर थानाधिकारी कर रहे हैं।
Published on:
02 Oct 2023 01:30 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
