23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय सीमा पर खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन

सीमा क्षेत्र के गांव 40 एचबी एरिया में बीएसएफ व पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

2 min read
Google source verification
भारतीय सीमा पर खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन

भारतीय सीमा पर खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन

श्रीकरणपुर(श्रीगंगानगर). सीमावर्ती गांव 40 एचबी के निकट भारतीय सीमा क्षेत्र के एक खेत में रविवार सुबह एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला। आशंका है कि अधिक ऊंचाई पर उडऩे की वजह से इसका संचालन संपर्क टूट गया होगा और अनियंत्रित होकर गिर गया। फिलहाल मादक पदार्थ की तस्करी की आशंका में सीमा पर तैनात बीएसएफ, पुलिस व सीआइडी का सर्च ऑपरेशन जारी है।

बीएसएफ व सीआइडी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शनिवार देर रात 40 एचबी के निकट सीमा क्षेत्र में ड्रोन की पंखुडिय़ां होने की सूचना मिली। इस पर रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वहां बीएसएफ, पुलिस व सीआइडी की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाकर गहनता से जांच की गई तो सुबह करीब साढ़े छह बजे पूरा ड्रोन ही बरामद हो गया। इसके बाद बीएसएफ व पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी मौका मुआयना कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

तीन सप्ताह पहले मिली थी हेरोइन
आपको बता दें कि इसी माह चार अगस्त को भी सीमावर्ती गांव 11 एफए के निकट भारतीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ हुई। सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों की फायरिंग के बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान वहां सीमा क्षेत्र के भीतर खेत में चार पैकेट में करीब 11 हेरोइन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 55 करोड़ रुपए बताई गई।

श्रीकरणपुर क्षेत्र में गिराए जा चुके दो पाकिस्तानी ड्रोन!
गौरतलब है कि इस वर्ष बीते सात माह के दौरान भारतीय सीमा में ड्रोन आने की दर्जनभर से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं वहीं, स्थानीय बीएसएफ की 77वीं वाहिनी (वीर चक्र पलटन) की ओर से दो ड्रोन गिराए भी जा चुके हैं।

जानकारी अनुसार सीमावर्ती गांव मलकानाखुर्द के निकट बीएसएफ जवानों की फायरिंग के बाद पांच फरवरी को सर्च ऑपरेशन के दौरान वहां सीमा क्षेत्र से करीब एक किमी अंदर की ओर एक खेत में दो पैकेट में करीब सवा छह किग्रा हेरोइन व एक ड्रोन मिला। इसके अलावा एक संदिग्ध भी बीएसएफ के हत्थे चढ़ा जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इसके बाद 21 फरवरी को गांव 24 ओ भुट्टीवाला के एक खेत में पाकिस्तानी ड्रोन व पांच किग्रा 260 ग्राम हेरोइन मिली। बीएसएफ के मुताबिक यह ड्रोन वही था जो सात फरवरी की रात भारतीय सीमा में घुसा लेकिन जवानों की ओर से की गई फायरिंग के बाद गायब हो गया था।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग