18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता का पुराना फोटो देख भावुक हुई परिणीति

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

less than 1 minute read
Google source verification
actress

पिता का पुराना फोटो देख भावुक हुई परिणीति

-सूरतगढ़ से पुराना नाता रहा है परिणीति के परिवार का


सूरतगढ़ थर्मल. फिल्म केसरी की शूटिंग के सिलसिले में यहां आई अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा उस समय भावुक हो गई जब उनके पिता के साथ रहे लोगों ने अपने अनुभव साझा किए और परिणाीति को उनके पिता का पुराना चित्र भेंट किया। सूरतगढ़ से पुराना पाता निकलने पर परिणीति बेहद खुश नजर आई। परिणीति के पिता पवन चौपड़ा का यहां सूरतगढ़ में ऑटो मोबाइल्स का व्यवसाय थे। वे यहां सेना व वायुसेना में ऑटो मोबाइल्स पाट्र्स की सप्लाई का काम किया करते थे। उस वक्त पवन चौपड़ा अविवाहित थे। 1985 में उन्होंने अपना व्यवसाय सूरतगढ़ से अंबाला शिफ्ट कर लिया।

व्यवसाय में चौपड़ा के साझीदार रहे राधे डांग और सुशील डांग के छोटे भाई वचन डांग ने बताया कि 1985 में ही पवन की शादी रीना चौपड़ा से हुई थी। इसके बाद 1986 में परिणीति का जन्म हुआ। उन्होंने बताया कि यहां से जाने के बाद भी 1989 तक उनकी चौपड़ा के साथ व्यावसायिक साझीदारी रही। इस दौरान चौपड़ा जब भी सूरतगढ़ आए वे उनके यहां ही रुके। डांग परिवार के अधिकांश सदस्य बीकानेर शिफ्ट हो चुके हैं। वचन डांग को जब परिणीति के आगमन की सूचना मिली तो उन्होंने व्यक्तिश: मिलकर परिणीति को पुराने संस्मरण सुनाए और पिता पवन चौपड़ा का एक पुराना फोटो भी भेंट किया।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग