
श्रीगंगानगर.
पाई की ओर से मयूर स्कूल में चल रहे समर कैम्प के प्रति अभिभावकों और विद्यार्थियों में रुझान बढ़ रहा है। बुधवार को दूसरे दिन रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भीड़ रही। यहां हॉर्स राइडिंग, गन शूटिंग, बास्केटबॉल, क्रिकेट, स्केटिंग, ड्रामास्टिक, स्पोकन इंग्लिस, एरोबिक्स की क्लासेज चल रही है।
मॉर्निंग कैम्प में 60 से अधिक कोर्सेज
समर कैम्प में 23 मई से 60 से अधिक कॉर्सेज के साथ गुरुनानक गल्र्स स्कूल व मयूर स्कूल में मॉर्निंग कैम्प शुरू होगा। इसमें सुबह सात बजे से स्केटिंग, जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, ऐरोबिक्सस, पावर योगा, जूडो, फिटनेस फॉर फीमेल, बास्केटबाल का प्रशिक्षण शुरू होगा। सुबह 8.15 बजे से वेस्टर्न डांस, मार्शल आर्ट,स्पोकन इंग्लिश, हेयर एंड ब्यूटी केयर, ड्राइंग, हैंड राइटिंग इम्प्रोमेन्ट, एंकरिंग, वोकल म्यूजिक, फ्रेंच लेंग्वेज, मॉडलिंग, मेहंदी, फोटोग्राफी, मार्केटिंग मैनेजमेंट, वेडिंग मैनेजमेंट, वुशू के प्रशिक्षण शुरू होंगे।
सुबह 9.30 बजे से इंडो वेस्टर्न डांस, क्विक केलकुलेशन, पर्सनल्टी डवलपमेंट, गिटार, फेशन डिजाइनिंग, एक्टिंग, वैदिक मैथ, क्लासिकल डांस, ईवेंट मैनेजमेंट, आयुर्वेद एंड मसाज थैरेपी, मेडिटेशन, पत्रकारिता, पब्लिक रिलेशन, आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक प्रोडक्शन एंड डीजाइनिंग, एडवांस इंग्लिश। सुबह 10.30 बजे से हिपहॉप डांस, साल्सा, स्पेशल स्केटिंग, पंजाबी भगड़ा, पेंटिग बेसिक, ताइक्वांडो, मिड ब्रेन, कॉटेम्परि डांस। सुबह दस से सांय चार बजे तक (कोई भी एक घंटे की क्लास) बेसिक कंप्यूटर, कंप्यूटर एकाउंटिंग, वेब डिजाइनिंग, होम यूज इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, बेसिक नेटवर्किंग, मोटर वाइडिंग, स्पेशल डांस क्लास फॉर वूमेन होगी। सभी कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 मई है।
ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध
बच्चों को लाने ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध है। इसमें चार रूट बनाए गए हैं। कैम्प में रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्थान पत्रिका कार्यालय अथवा मोबाइल नंबर 80056-15193 पर सम्पर्क किया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए pie.patrika.com पर लॉगिन कर 10 प्रतिशत छूट प्राप्त की जा सकती है।
Published on:
17 May 2018 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
