19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाई समर कै म्प का आगाज 15 मई से

-15 से प्रारम्भ होंगे 20 फील्ड कोर्स, ट्रासपोर्ट सुविधा भी होगी उपलब्ध

2 min read
Google source verification
PIE education 2018

श्रीगंगानगर.

राजस्थान पत्रिका की एजुकेशन विंग पत्रिका इन एजुकेशन की ओर से श्रीगंगानगर में प्रथम बार पाई इवनिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह केम्प 15 मई से करणी मार्ग स्थित मयूर स्कूल में आयोजित होगा।


15 मई से प्रारम्भ होंगे ये कोर्सेज

मयूर स्कूल में सायं 5 से 7 बजे तक हॉर्स राइडिंग, हैंडबॉल, आर्चरी तीरंदाजी, जूडो, बॉक्सिंग, बास्केटबाल, एरोबिक्स, स्केटिंग, क्रिकेट, ड्रामास्टिक, गन शूटिंग व स्पोकन इंग्लिश कोर्स मुख्य हैं। मयूर स्कूल की प्राचार्य डॉ. रोएना खान ने बताया कि इसमे ड्रामास्टिक व स्पोकन इंग्लिश की फेकल्टी मेयो कॉलेज अजमेर से आएगी। वहीं बच्चों को शहर के विभिन्न हिस्सों से लाने ले जाने के लिए ट्रासपोर्ट सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। ट्रासपोर्ट वाहन व सभी क्लास रूम एयर कूल्ड रखे गए हैं।

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत पढिये पुरी रिपोर्ट एक क्लिक मे


23 से प्रारम्भ होंगे 70 से अधिक कोर्सेज

23 मई से पांच ग्रुप में मोर्निंग के समय 70 से अधिक कोर्सेज के साथ समर कैम्प का आगाज होगा। जो श्री गुरुनानक गल्र्स सीनियर सेकंडरी स्कूल व मयूर स्कूल में होगा। वहीं द्वितीय बैच एक जून से भारती कान्वेंट स्कूल में प्रारम्भ होगा।

कचरा प्वांइट से किसान हो रहे परेशान, प्रदुषित हो रहा वातावरण


पाई समर कैम्प का रजिस्ट्रेशन शुरू

पाई समर केम्प के कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 'पाई डोट पत्रिका डोट कॉम Ó पर 10 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध है। शहर में राजस्थान पत्रिका कार्यालय, नागपाल एसटीडी पीसीओ, नेहरू पार्क के पास पाहवा मेडिकल स्टोर, अग्रसेन चौक, जैन आईटीआई, एसएस बी रोड़, नागपाल स्टेसटनर्स, एसडी कालेज के सामने राम स्टेसनर्स, जवाहर नगर, आईईआई सेंटर पुरानी आबादी व इंद्रा कालोनी सेंटर पर रजिस्ट्रेसशन फार्म उपलब्ध हैं । कैम्प की जानकारी के लिए राजस्थान पत्रिका कार्यालय अथवा मो. 8005615193 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यहां भी पढ़े

बच्चों को काम और ओवरटाइम का मिलेगा भुगतान - https://goo.gl/Fve1Ac

गरिमा पेटियों पर चार साल से ताले - https://goo.gl/FRViYe