25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका अंडर 40 @ श्रीगंगानगर: ये पावर लिस्ट नहीं भविष्य की आशा है

- लिस्ट से जुडऩे के लिए आपके पास बचे शेष दो दिन

3 min read
Google source verification
पत्रिका अंडर 40 @ श्रीगंगानगर: ये पावर लिस्ट नहीं भविष्य की आशा है

पत्रिका अंडर 40 @ श्रीगंगानगर: ये पावर लिस्ट नहीं भविष्य की आशा है

श्रीगंगानगर. राजस्थान पत्रिका श्रीगंगानगर संस्करण के 24वें स्थापना दिवस के मौके पर दोनों जिलों में ऐसी प्रतिभाओं को जोड़ा जा रहा है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशेष कार्य किया हो। यह केवल लिस्ट नहीं वरन भविष्य की आशाएं हैं। ऐसी प्रतिभाएं तो आगे चलकर नेतृत्व संभालेंगी और नई पीढ़ी को आगे ले जाएंगी। ऐसी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए पत्रिका अंडर 40 कॉन्टेस्ट शुरू किया गया है।

कॉन्टेस्ट के तहत विभिन्न कैटेगरी में उपलब्धि हासिल करने वाले व प्रतिभाओं को सामने लाया जाएगा। इस कॉन्टेस्ट में 40 वर्ष तक के प्रतिभागियों को पावर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। ऐसी प्रतिभाएं व हुनरमंद लोग अपना ऑनलाइन आवेदन 28 दिसम्बर 22 तक सकेंगे।


ऐसे करें आवेदन
- श्रीगंगानगर संस्करण के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले से पत्रिका पावर लिस्ट में चयनित होने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें और आवेदन भेजने के संबंध में नियम व शतों को जाने। इसके बाद पत्रिका की मेल आईडी desk.ganganagar@in.patrika.com पर आवेदन करें। मेल पर आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखें। अचीवमेंट से संबंधित कागजात मेल के साथ संलग्न करें। मेल ही प्राथमिकता में रखें, इमरजेंसी हो तो व्हाट्सएप नबर 9468732037 पर भेजें।


इन कैटेगिरी में कर सकते हैं आवेदन
- कॉन्टेस्ट के जरिये हेल्थकेयर, एजुकेशन, प्रशासनिक सेवा, एग्रीकल्चर, फैशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सोशल वर्क एंड पब्लिक वेलफेयर व एनजीओ, रिसर्च एंड इनोवेशन, लिट्रेचर- आर्ट एंड कल्चर, स्पोट्र्स एंड ई-गेमिंग, फाइनेंस/कॉमर्स, मैन्यूफेक्चरिंग एंड इंडस्ट्री, डिजिटल एंटरप्रेन्योरशिप एंड ई-बिजनेस, फूड ट्रेवल एंड टूरिज्म, एनर्जी एंड एनवायर्नमेंट, वीमन अपलिफ्टमेंट, प्रोफेशनल्स एंड मैनेजमेंट स्किल्स कैटेगरी में आवेदन कर सकते हैं।


लोगों में अपनी प्रतिभा की पहचान बनाएं
- पत्रिका की ओर से अंडर 40 पावर लिस्ट में इलाके की प्रतिभाओं व हुनरमंद लोगों को मंंच देने का जो कार्य शुरू किया गया है, वह सराहनीय है। ऐसे युवा जो अपने-अपने क्षेत्र में विशेष हुनर रखते हैंं। प्रतिभाएं, समाजसेवा सहित अन्य से जुड़े लोगों को पहचान बनाने का यह बेहतर अवसर है। इसलिए पावर लिस्ट में जुडऩे के लिए आवेदन करें।
- आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर

आवेदन के लिए नियम व शर्तें
1- आवेदक के द्वारा स्वयं ही आवेदन भेजा जाएगा।
2- एक व्यक्ति के संबंध में एक ही एंट्री मान्य होगी।
3- ज्यूरी का निर्णय अंतिम होगा, जो सभी के लिए मान्य होगा।
4- परिणाम की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से दी जाएगी।
5- आवेदन निर्धारित फार्मेट में ही मान्य होगा, अधूरा आवेदन मान्य नहीं होगा।
6- आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।
7- आवेदन स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार पत्रिका समूह के पास सुरक्षित रहेगा।
8- किसी प्रकार का विवाद होने पर केवल जयपुर के न्यायालय का ही क्षेत्राधिकार रहेगा।
9- निष्पक्षता के लिए नियम एवं विनियमों में संशोधन का अधिकार पत्रिका समूह के पास सुरक्षित रहेगा।
10- पत्रिका समूह के कर्मचारी आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
11-यदि आपने कार्य के समर्थन में किसी तरह के सोशल मीडिया या ऑनलाइन कंटेंट/चैनल/पेज/अकाउंट की जानकारी दे रहे हैं तो वह कॉमर्शियल न हो, किसी चीज का प्रचार न करता हो। कुछ ना कुछ सिखा रहे हों, सोसायटी के लिए कुछ कर रहे हों। एजुकेटिव हो और देश के समस्त कानूनों का उल्लंघन नहीं करते हों, जिससे समाज में गलत संदेश नहीं जाता हो। अश्लील, महिला विरोधी, हिंसात्मक, बच्चों की सुरक्षा में खतरा पैदा करनेवाला एवं हथियारों का प्रचार करने वाला नहीं हो। साथ ही साइबर बुलिंग, साइबर क्राइम, वैमनस्य बढ़ाने, हेट स्पीच, बच्चों के शोषण से जुड़े न हों। आर्थिक व अन्य अपराधों, देश विरोधी जैसी बातों का प्रचार नहीं करते हों।
12. आवेदक ने स्वयं की छवि व प्रशंसक कृत्रिम रूप से बढ़ाने-दिखाने के लिए गैरकानूनी, अनुचित साधनों-तरीकों, फेक न्यूज, आर्थिक प्रलोभन की मदद न ली हो। किसी की मानहानि न की हो।
13. आवेदक की गतिविधियां, व्यवहार भारत में प्रचलित किसी विधि / कानून का उल्लंघन नहीं करता हो।
14 - आवेदनकर्ता को अंडरटेकिंग देनी होगी कि उसके द्वारा दिए उपलब्ध करवाई गई समस्त जानकारी व उसके समर्थन में प्रस्तुत कंटेंट / चैनल/ पेज / अकाउण्ट किसी भी प्रकार से कॉपीराइट /ट्रेडमार्क एक्ट के प्रावधानों से बाधित नहीं है।
15- आवेदकों द्वारा दिए गए समस्त कंटेंट / चैनल/ पेज /अकाउण्ट को पत्रिका समूह किसी भी प्रकार से भविष्य में अपने काम में लेने के लिए अधिकृत है।
16. आवेदक कॉन्टेस्ट के तहत अपने चयन को लेकर किसी भी तरह का दबाव, प्रलोभन या अन्य अनुचित साधनों व तरीकों का सहारा नहीं लेगा।
17 - आवेदक को शपथ पत्र द्वारा आश्वस्त करना होगा कि यदि उसका नाम पत्रिका समूह द्वारा प्रकाशित पत्रिका अंडर 40 में आता है तो उसका वह किसी भी प्रकार से व्यावसायिक उपयोग या दुरुपयोग नहीं करेगा।
18. "पत्रिका अंडर 40" केवल (श्रीगंगानर, हनुमानगढ़) के निवासियों के लिए ही है। मूलत: (श्रीगंगानर, हनुमानगढ़) के रहने वाले वे लोग जो अभी नौकरी या व्यवसाय के सिलसिले में बाहर हैं, वे भी आवेदन के पात्र हैं लेकिन उनका कार्यक्षेत्र (श्रीगंगानर, हनुमानगढ़) ही होना चाहिए। एनआरआई आवेदक भारतीय नागरिकता वाले ही मान्य हैं। आवेदकों को अपनी आधार, फोटो पहचान पत्र जैसी आइडी की प्रति संलग्न करनी होगी।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग