18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाफ मैराथन में दिखा ‘देशभक्तिÓ का जज्बा

श्रीकरणपुर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (हाई स्कूल) के खेल मैदान पर रविवार दोपहर करीब बारह बजे सेना की ओर से हॉफ मैराथन प्रतियोगिता हुई।

2 min read
Google source verification
हाफ मैराथन में दिखा 'देशभक्तिÓ का जज्बा

हाफ मैराथन में दिखा 'देशभक्तिÓ का जज्बा

श्रीकरणपुर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (हाई स्कूल) के खेल मैदान पर रविवार दोपहर करीब बारह बजे सेना की ओर से हॉफ मैराथन प्रतियोगिता हुई। देशभक्ति से जुड़े इस आयोजन में १० साल के बच्चे से लेकर ६२ वर्ष तक के उम्रदराज भी शामिल हुए। भारत विकास परिषद ने व्यवस्था में सहयोग किया।
भारत मां के जयघोष से गूंजा वातावरण
मन में जोश, उत्साह और देशभक्ति का जज्बा लिए प्रतिभागी जैसे ही मैदान में पहुंचे तो वहां भारत मां के जयघोष के साथ पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। डीजे पर चल रहे देशभक्ति के गीतों के मध्य फौजी बैंड भी उत्साहवर्धन करता नजर आया। साधूवाली छावनी से आए अमोघ डिवीजन शेरदिल सिख बटालियन के बिग्रेडियर एचबी ग्रामोपाध्याय, एसडीएम मूलचंद लूणिया, तहसीलदार गोकुलदान चारण व स्वर्णसिंह फौजी ने झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवानगी दी।
मौके पर मौजूद बटालियन के करीब सवा सौ जवानों के साथ भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी संदीप गोयल, तहसील अध्यक्ष पार्षद राजेन्द्र भादू, सचिव मुकेश यादव, डॉ. दिनेश गुप्ता, आशीष मिड्ढा, नरेश परनामी, हरविलास गर्ग, व्यापार मंडल सचिव दीपक अग्रवाल, बलकरण सिंह, पूर्व अध्यक्ष घीसालाल यादव आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।
अशोक रहा अव्वल
कर्नल राहुल अग्रवाल ने बताया कि नग्गी दिवस के उपलक्ष्य में हुई २१ किमी दूरी की हाफ मैराथन में ३८८ प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें १९० प्रतिभागी सिविल तथा १९८ प्रतिभागी सैन्यकर्मी थे। कर्नल ने बताया कि मैराथन में चूरू जिले की सादुलपुर तहसील के गांव गागड़वास का अनिल पूनिया विजेता रहा। उसने यह दौड़ एक घंटा १२ मिनट ३७ सैकिंड में पूरी की। इसके अलावा अबोहर स्थित मद्रास बटालियन का सिपाही विनीथ एम निवासी केरल (समय एक घंटा १४ मिनट ४५ सैकिंड) द्वितीय व इसी बटालियन का सिपाही रमेश कुमार निवासी तमिलनाड़ू (समय एक घंटा १४ मिनट ४८ सैकिंड) तृतीय स्थान पर रहा। कर्नल ने बताया कि अव्वल प्रतिभागी को १० हजार, द्वितीय प्रतिभागी को ७ व तृतीय को ५ हजार रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा। प्रथम दस स्थान पर रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। विजेताओं को २८ दिसंबर को गांव नग्गी में होने वाले समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
२२ को होगी चित्रकला प्रतियोगिता
कर्नल अग्रवाल ने बताया कि नग्गी दिवस को लेकर २२ दिसंबर को स्कूली बच्चों की तीन स्तरीय (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व सैकंडरी वर्ग) चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी। इसमें अव्वल रहे प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएग। इसके अलावा २७ दिसंबर को कस्बे में विजय रैली निकाली जाएगी। वहीं, मुख्य कार्यक्रम के तहत २८ दिसंबर को गांव नग्गी के अलावा स्वर्गाश्रम स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धाजंलि समारोह होंगे।