अंतिम विदाई में उमड़े हजारों लोग, ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से हुई थी मौतबीरमाना(श्रीगंगानगर). पश्चिम बंगाल के गोपालपुर में 75 वीं सीमा सुरक्षा बल में तैनात ग्राम पंचायत गोपालसर के गांव लालगढ़िया के बीएसएफ जवान राजेश भांभू (34 ) वर्ष का पार्थिव शरीर शनिवार को जैसे ही उनके गांव में पहुंचा। उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इलाका “जब तक सूरज चांद रहेगा, राजेश भांभू तेरा नाम रहेगा ..” और भारत मां के जयकारों से इलाका गूंज उठा।
शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही लोगों की आंखें नम हो गई तथा परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। इसके बाद सेना के जवानों की उपस्थिति में उनका पार्थिव शरीर लालगढि़या के खेल मैदान में लाया गया। जहां सूरतगढ विधानसभा सभा के विभिन्न पार्टियों के नेताओं ,परिजनों व ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। स्थानीय पुलिस कर्मियों ने भी जवान को सलामी दी। इसके बाद जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जवान के छोटे भाई संतोष भांभू ने मुखाग्नि दी।
—————————————–
एक घंटे तक लगाए जयकारे
अपने जांबाज को विदाई देने के लिए उमड़ी भीड़ करीब एक घंटे तक शहीद के जयकारे लगाती रही। सीमा सुरक्षा बल ने जब हवाई फायर कर शहीद को अंतिम सलाम दिया तो आसमान भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। हजारों लोगों ने माटी के सपूत को उनके अदम्य साहस और वीरता के लिए अंतिम सलाम दिया। इससे पहले भांभू के पार्थिव शरीर को लाने के लिए शनिवार सुबह से ही ग्राम पंचायत गोपालसर, बख्तावरपुरा, बीरमाना ,राजियासर ,मालेर , सरदारपुरा लाडाना ,गोविन्दसर , हरदासवाली सहित आसपास की पंचायतों से हजारों लोग मोटरसाइकिल ,कार ,जीप व अन्य साधनों से सूरतगढ पहुंचे। इसके बाद करीब 40 किमी दूर लालगढि़या गांव पहुंचे।
भीड़ इतनी ज्यादा थी कि रास्ते में वाहनों का जाम लग गया।